Home Breaking News यूपी से हैरान करने वाला मामला, बराबर में लेटी थी पत्नी; फिर कौन युवक की गला रेतकर कर गया हत्या?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी से हैरान करने वाला मामला, बराबर में लेटी थी पत्नी; फिर कौन युवक की गला रेतकर कर गया हत्या?

Share
Share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में छत पर सो रहे एक शख्स की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. ताज्जुब की बात ये है की वारदात के वक्त मृतक की पत्नी और उसकी बेटी वहीं खटिया डालकर उसके बगल में ही रो रही थीं, लेकिन उन्हें वारदात की कोई खबर नहीं हुई. सुबह जब पत्नी उठी तो उसने पति का शरीर खून से लथपथ देखा. खौफनाक मंजर देखकर पत्नी चीखने लगी तभी मृतक के पिता और आसपास के लोग दौड़कर आए.

घटना उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले असरेंदा गांव के द्रगपाल गंज की है. यहां के रहने वाले 33 साल के बेचेलाल अपने खेत पर मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे. बेचेलाल पेशे से एक पेंटर थे. शुक्रवार को भी वह रंगाई-पुताई पर गए थे और उनकी पत्नी लाऊ गांव में अपने मायके गई थी. बेचेलाल फिलहाल बाराबंकी में एक मंदिर में पुताई का काम कर रहे थे. शाम को ही वह अपनी पत्नी को वापस लेकर घर लौटे थे.

छत पर सो रहा था मृतक का पूरा परिवार

शुक्रवार की रात ही बेचेलाल अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था और बगल की चारपाई पर बेचेलाल की पत्नी और बेटी भी सो रही थीं. तभी किसी ने धारदार हथियार से बेचेलाल की गला रेतकर हत्या कर दी. सुबह उठकर जब पत्नी ने बेचेलाल का मृत शरीर देखा तो वह जोर-जोर से चीखने और रोने लगी. उसकी चीख पुकार सुनकर कुछ ही दूरी पर एक झोपड़ी में रह रहे मृतक के पिता और बाकी पड़ोसी भी वहां आ गए.

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स ठाणे से गिरफ्तार, आरोपी ने कबूल किया अपराध

जल्द होगा मामले का खुलासा

पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच के लिए फॉरसिंक टीम को बुलाया गया. सीओ पुरवा सोमेंद्र विश्वाश ने बताया की मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...