Home Breaking News नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पार्क में Reels बनाने की मची होड़, जानिए क्या है इसकी खासियत
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पार्क में Reels बनाने की मची होड़, जानिए क्या है इसकी खासियत

Share
Share

नोएडा: अगर आप रील्स बनाने के शौकीन हैं. घूमने फिरने के शौकीन हैं तो नोएडा में रील्स के लिए कुछ ऐसी खास जगह हैं जो आप नहीं जानते होंगे. आज हम आपको बताते हैं नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल के बारे में. यह नोएडा का सबसे बड़ा पार्क, यहां दूर-दराज से लोग घूमने आते हैं. पिकनिक मनाने आते हैं और कंटेंट क्रिएटर अपने लिए कंटेंट बनाने भी आते हैं.

आजकल रील्स का बड़ा बोल बाला है. हजारों कंटेंट क्रिएटर नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर रोज आते हैं. कंटेंट क्रिएटर अभिषेक डांस की वीडियो बनाते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर दस हजार फॉलोअर्स हैं. अभिषेक बताते है कि यह जगह अभी ट्रेंडिंग में चल रही है. इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने के लिए यह बहुत बढ़िया जगह है. इसलिए हजारों कंटेंट क्रिएटर यहां पर आते हैं. यहां आना भी आसान है और सस्ता भी इसलिए हम यहां आते हैं.

पार्क की दुनिया ही अलग 

रमजान के 77 हजार फॉलोर्स इंस्टाग्राम पर हैं. वो जब टिक-टॉक चलाते थे तो उनके एक मिलियन फॉलोअर्स थे. वो बताते हैं कि एनसीआर में सबसे अच्छी जगह है दलित प्रेरणा स्थल. यहां पर दिल्ली नोएडा गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर से लोग कंटेंट बनाने आते हैं. जब आप यहां आयेंगे तो चारों तरफ आपको कंटेंट बनाने वाले ही दिखेंगे. इस पार्क में प्रवेश करने पर 15 रुपए का टिकट लगता हैं. उसके बाद आप अपना कंटेंट पूरे दिन बना सकते हैं.

स्नैचिंग का विरोध करने पर दो लड़कों ने की युवक की हत्या, हुए गिरफ्तार

जानिए कैसे पहुंचे पार्क?

See also  पवित्रा पूनिया हैं शादीशुदा! सामने आए पति सुमित महेश्वरी बोले...

दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर 95 में पड़ता है. यहां आने के लिए आप सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन पर उतरते हैं. वहां से आप ऑटो या ई रिक्शा से जा सकते हैं. अपनी निजी वाहन से भी जा सकते हैं, लेकिन आपके गाड़ी लगाने के लिए उचित स्थान नहीं होगा, क्योंकि पार्किंग की यहां व्यवस्था नहीं हैं. यह पार्क सुबह 11 बजे से रात के आठ बजे तक खुला रहता है. यहां आप बड़ी मूर्ति और हरियाली का आनंद ले सकते है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...