Home Breaking News पाकिस्तान में दवाईयों की भारी कमी से आत्महत्या की दर बढ़ने का खतरा, जानिए वजह
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में दवाईयों की भारी कमी से आत्महत्या की दर बढ़ने का खतरा, जानिए वजह

Share
Share

इस्लामाबाद: Pakistan Medicine Scarcity- पाकिस्तान के बाजारों में दवाइयों की भारी किल्लत पैदा हो गई है। दवाओं की उत्पादन लागत में बढ़ोतरी होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। यहां आलम ये हैं कि आत्महत्या रोधी दवाओं समेत कई आवश्यक दवाओं की पाकिस्तान के बाजारों में कमी पैदा हो गई है। आत्महत्या रोधी की किल्लत पैदा होने के बाद देश में आत्महत्या की दर बढ़ने की आशंकाएं तेज हो गई हैं।

पाकिस्तान के मशहूर मनोचिकित्सक और साइकियाट्रिक सोसाइटी (पीपीएस) के पूर्व अध्यक्ष ने इलाज के लिए सबसे प्रभावी दवा के रूप में पहचान रखने वाले फार्मूले का जिक्र करते हुए कहा, पिछले कुछ महीनों से लिथियम कार्बोनेट बेचने वाला कोई भी ब्रांड बाजार में उपलब्ध नहीं है। यह फार्मूला मानसिक रोगों समेत बाइपोलर डिसआर्डर का इलाज करने में सक्षम है। इसी तरह, बच्चों में अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसआर्डर (एडीएचडी) के इलाज के लिए मिथाइलफेनिडेट। वहीं बच्चों और वयस्कों में मिर्गी के लिए क्लोनाजेपम ड्राप्स और टैबलेट सहित कुछ अन्य आवश्यक दवाएं भी बाजार में उपलब्ध नहीं हैं।

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (PIMS), शिफा इंटरनेशनल हास्पिटल, इस्लामाबाद और मेयो हास्पिटल लाहौर के मनोचिकित्सकों के साथ पेशावर के मनोचिकित्सकों ने भी पुष्टि की है कि बाइपोलर डिसआर्डर से पीड़ित रोगियों के रिश्तेदार लिथियम कार्बोनेट के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इकबाल अफरीदी ने कहा कि, इस दवा के कुछ विकल्प हैं लेकिन वे लिथियम कार्बोनेट के जैसे प्रभावी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दवा कंपनियों और ड्रग रेगुलेटरी अथारिटी आफ पाकिस्तान (डीआरएपी) से इस दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। क्योंकि सैकड़ों मरीज इस दवा की कमी के कारण पीड़ित है।

See also  दोस्त की नाबालिग बेटी से अधेड़ ने किया दुष्कर्म

पाकिस्तान फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (पीपीएमए) के अध्यक्ष काजी मंसूर दिलावर ने माना कि कई दवाएं स्थानीय बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने बताया कि दवाओं की उत्पादन लागत हद से ज्यादा बढ़ गई है जिससे निर्माताओं के लिए दवाओं का उत्पादन करना मुश्किल हो गया है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी रुपये में भारी गिरावट के बाद दवाओं की उत्पादन लागत में बड़ा इजाफा हुआ है। यहां कच्चे माल की लागत लगातर बढ़ रही है, जिसने दवा कंपनियों के लिए कई आवश्यक दवाओं का निर्माण करना असंभव बना दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...