Home Breaking News पेगासस विवाद पर हंगामे के आसार: लोकसभा में आज सबसे पहले बोलेंगे राहुल गांधी, बाहर मोर्चा संभालेगी यूथ कांग्रेस
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

पेगासस विवाद पर हंगामे के आसार: लोकसभा में आज सबसे पहले बोलेंगे राहुल गांधी, बाहर मोर्चा संभालेगी यूथ कांग्रेस

Share
Share

नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज चर्चा होगी. बजट को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस केंद्र सरकार को सदन में घेरने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेने वाले पहले स्पीकर होंगे।

सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दलों को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय दिया गया है. कांग्रेस को इन 12 घंटों में से 1 घंटे का समय दिया गया है। सूत्र ने कहा, ‘राहुल गांधी विपक्षी दलों की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे. सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को बोलने का पहला मौका मिलेगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण, बजट पर बोलेंगे राहुल गांधी. इसके अलावा राहुल स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर पेगासस का मुद्दा सदन में उठाएंगे।

कांग्रेस भी करेगी सदन क घेरा

कांग्रेस केंद्र सरकार को सदन के बाहर भी घेर लेगी। कांग्रेस ने अपने युवा विंग के कार्यकर्ताओं से संसद के बाहर प्रदर्शन करने और पेगासस का मुद्दा उठाने को कहा है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा हमला

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में बजट पेश किए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार की खिंचाई की थी. राहुल गांधी ने ‘जीरो सम बजट’ कहा था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘मोदी सरकार का जीरो सम बजट।’

See also  नोएडा में मोबाइल स्नैचिग करने वाले गिरोह के दो बदमाश दबोचे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...