Home Breaking News वाराणसी में बोलीं ममता बनर्जी -हार के डर से हो रहा है विरोध, अब बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

वाराणसी में बोलीं ममता बनर्जी -हार के डर से हो रहा है विरोध, अब बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी

Share
Share

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के प्रचार के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार शाम बनारस पहुंचीं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ममता सीधे दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना हुईं. रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें दो जगह काले झंडे दिखाए। चेतगंज में काला झंडा दिखाए जाने पर ममता नाराज हो गईं. कार रुकी और सड़क पर जा टकराई। सामने आए समर्थकों को किनारे करते हुए उन्होंने कहा, काला झंडा दिखाना है तो सामने आकर बीजेपी वालों को दिखाओ. आप हार रहे हैं और यह काला झंडा नहीं है, यह आपका डर है। उन्होंने माइक लेकर जय यूपी और जय हिंद के नारे भी लगाए। गोडोलिया पर बीजेपी और हिंदू युवा वाहिनी ने दिखाया काला झंडा. पुलिस ने युवक को किनारे कर दिया। ममता वापस चली गईं और जय श्री राम के नारे भी लगे। ममता जब दशाश्वमेध घाट पर आरती देखने पहुंची तो वहां भी धरना जारी रहा। इसको लेकर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में भी झड़प हुई।

ममता के विरोध के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया चौराहे पर बीजेपी के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इसके बाद पुलिस बल बढ़ा कर दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया गया. करीब 10 मिनट तक जयश्री राम और वापस जाने के नारे लगे और ममता वहीं खड़ी रहीं। इस दौरान ममता ने कहा कि यह सब हार के डर से हो रहा है, अब मैं यहां से हारे बिना नहीं जाऊंगी. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

See also  शादी का झांसा देकर नाबालिग से कई दिनोंं तक दुष्कर्म, परिवार का आरोप- पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

ममता लाल बहादुर शास्त्री जब एयरपोर्ट से सीधे घाट पर गंगा आरती देखने गई तो चेतगंज में कुछ युवकों ने नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए. इस पर उसने कार रोकी और सड़क पर उतर गई। सुरक्षा घेरा बना रहे पुलिस और एसपी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया. कहा- मैं काला झंडा दिखाने से नहीं डरता। मैं काशी में दर्शन और सभा करने आया हूं और अब रोड शो भी करूंगा. उन्होंने इस घटना को भाजपा की हार की पीड़ा बताया। कहा, अगर आप हार रहे हैं तो झंडे दिखाकर या नारे लगाकर जीत नहीं पाएंगे. ममता ने जय यूपी जय सिंह का नारा भी लगाया। इस दौरान काला झंडा दिखाने वाले युवक को हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए. ममता का काफिला गोदौलिया से गुजरने पर भी काले झंडे दिखाए गए। दशाश्वमेध घाट पर ममता कुर्सी पर नहीं बैठी और सीढ़ियों पर बैठ गईं। मंत्र जाप के साथ आरती शुरू हुई और फिर पूरी श्रद्धा के साथ झांकी का दर्शन किया। इसी बीच कुछ महिलाओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जवाब में सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के नारे भी लगाए। हंगामा देख पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को धक्का मार दिया। गंगा आरती खत्म होने के बाद ममता सीढ़ियां चढ़ने लगी और कुछ महिलाएं और युवक जय श्री राम के नारे लगाने लगे. ममता के कार में बैठने तक नारे लगते रहे।

जैसे ही उनका काफिला आगे बढ़ा, लोग हर जगह मौजूद भाजपा के झंडे लेकर नारेबाजी करने लगे। काला झंडा भी दिखाया गया। गाड़ी बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ी तो पीछे आ रहे सपा कार्यकर्ताओं पर विरोध करने वालों की भीड़ लग गई. मारपीट होने लगी और लाठियां चलने लगीं। बिगड़ते माहौल को देख पुलिस ने सख्ती दिखाकर लोगों को हटाया। गोदोलिया चौराहे पर दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए। इस दौरान दशाश्वमेध से लेकर गोदौलिया तक असमंजस की स्थिति बनी रही।

See also  कन्नौज के बाद अब लखनऊ में छापेमारी, इत्र कारोबारी के भाई के तीन ठिकानों पर पहुंची IT की टीम

बीजेपी के बिगड़ रहे हैं हालात, क्योंकि दीदी-भैया साथ हैं:

बनारस में ममता बनर्जी के विरोध प्रदर्शन पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि बीजेपी अभी पश्चिम बंगाल में मिली हार के सदमे से उबर नहीं पाई है. इसलिए बनारस में ममता बनर्जी को काले झंडे दिखा रही हैं. यह भाजपा की हताशा का दूसरा रूप है, क्योंकि वे जानते हैं कि वे यूपी में भी बुरी तरह हार रहे हैं।

बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचीं और गंगा मंदिर में अपना सिर झुका लिया। इस दौरान ममता ने आरती स्थल के पास घाट की सीढ़ियों पर बैठकर आरती की।

वाराणसी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दो दिवसीय चुनावी दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर में जिस तरह से दो जगहों पर ममता का विरोध हुआ, उसे देखते हुए पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है. वहीं ममता बनर्जी के विरोध को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी गोदौलिया चौराहे पर उतर आए हैं. आरती के बाद ममता छावनी के रमादा होटल में रुकेंगी. इसके चलते होटल की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...