Home Breaking News हाई स्कूल परीक्षा से पहले हुई बड़ी वारदात से हड़कंप, बरेली में नाबालिग छात्रा का अपहरण…जांच में जुटी पुलिस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाई स्कूल परीक्षा से पहले हुई बड़ी वारदात से हड़कंप, बरेली में नाबालिग छात्रा का अपहरण…जांच में जुटी पुलिस

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय एक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) मनुष परीक ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर सोमवार को मामला दर्ज किया गया.

शिकायत के मुताबिक, लड़की 7 मार्च की सुबह करीब 7:30 बजे साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में पड़ोसी के दो बेटे, उसकी पत्नी और दो अज्ञात लोगों ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया.

पिता ने जताई बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता

लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में कहा, ‘मेरी बेटी अभी भी लापता है और आरोपियों ने उसके साथ कोई गंभीर अपराध किया हो सकता है. उसकी जान को खतरा है.’

उन्होंने यह भी बताया कि शिकायत दर्ज कराने में देरी इसलिए हुई क्योंकि वे पहले अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे और बाद में आरोपियों के नाम का पता चला.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और लड़की की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

See also  मंडी में बोले वरुण गांधी- मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोडूंगा, सीधे कोर्ट जाऊंगा और सबको अरेस्ट करवाऊंगा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...