Home Breaking News काउंटिंग से पहले उम्मीदवारों को लगा बड़ा झटका, गौतमबुद्ध नगर में विजय जुलूस निकालने पर लगी रोक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

काउंटिंग से पहले उम्मीदवारों को लगा बड़ा झटका, गौतमबुद्ध नगर में विजय जुलूस निकालने पर लगी रोक

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव के उम्मीदवारों एवं पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम सुबह साढ़े सात बजे खोला जाएगा। आठ बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और उनके एजेंट को किसी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, प्रत्याशियों को विजय जुलूस निकालने की भी अनुमति नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं उम्मीदवार मतगणना के लिए अपने एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सक्षम अधिकारी के माध्यम से जारी किए गए पास के द्वारा ही सभी प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने सभी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि मतगणना के लिए राजनीतिक दलों के माध्यम से जो एजेंट बनाए जा रहे हैं, उनके संबंधित आरओ के माध्यम से समय पर अपने प्रवेश पास प्राप्त कर लें, जिससे सभी एजेंट निर्धारित समय से पूर्व मतगणना हाल में प्रवेश कर सकें।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, एडीशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर रजनीकांत, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

प्रत्येक राउंड के बाद मिलेगी जानकारी

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक राउंड पूर्ण होने पर उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में उम्मीदवारों एवं मुख्य एजेंट के लिए कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति मांगी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग से अनुमति मांगी जाएगी, जो निर्देश होंगे वही अंतिम होंगे।

See also  नए साल के हुड़दंग पर दिल्ली पुलिस का सख्त एक्शन, 496 ड्राइवर्स पर केस दर्ज, 347 के लाइसेंस हुए जब्त
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...