Home Breaking News अंडा खिलाने में हुई देरी तो चौकी प्रभारी, दारोगा और कांस्टेबल ने दुकान में कर दी तोड़फोड़
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अंडा खिलाने में हुई देरी तो चौकी प्रभारी, दारोगा और कांस्टेबल ने दुकान में कर दी तोड़फोड़

Share
Share

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां नोएडा इलाके के सेक्टर- 113 थाना क्षेत्र के सोरखा चौकी में तैनात चौकी प्रभारी, एक दारोगा और कांस्टेबल ने एक दुकान में तोड़फोड़ कर वहां रखा खाने पीने का सारा सामान पलट दिया, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

1 July 2023 Ka Panchang: शनिवार को है प्रदोष व्रत, जानें पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

दुकान में तोड़-फोड़ करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक दुकानदार के समान को फेंक रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यह घटना सोरखा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, दरोगा आवेश मलिक व कांस्टेबल मानवेंद्र कुमार द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया गया है, तथा विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि पुलिसकर्मी दुकानदार के यहां अंडा खाने गए थे, जिसमें दुकानदार ने देरी की। इस वजह से उसके यहां तोड़फोड़ की गई।

See also  शाइस्ता की तलाश में अतीक के ससुराल पहुंची पुलिस, घर खुला छोड़कर भाग निकले मायके वाले...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...