Home Breaking News शामली में बोर्ड बैठक में सभासदों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस के सामने चले लात-घूसे, Video Viral
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शामली में बोर्ड बैठक में सभासदों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस के सामने चले लात-घूसे, Video Viral

Share
Share

शामली नगर पालिका का मीटिंग हॉल गुरुवार को जंग का मैदान बन गया. यह हंगामा उस वक्त हुआ जब नगर अध्यक्ष अरविंद संगल और विधायक प्रसन्न चौधरी बोर्ड बैठक ले रहे थे. इसी दौरान सभासदों में जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह मारपीट 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की चर्चा के दौरान हुई है.

बता दें कि मामला शामली नगर पालिका परिषद का है, जहां पर विकास कार्यों को लेकर गुरुवार की शाम दूसरी बार बोर्ड बैठक की जा रही थी. वहीं बोर्ड बैठक नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल और रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी की मौजूदगी में हो रही थी. इस दौरान बोर्ड बैठक में पुलिस भी मौजूद थी.

विकास कार्यों को लेकर विवाद

दरअसल मीटिंग के दौरान दो सभासदों के बीच विकास कार्यों को लेकर विवाद हो गया. वहीं विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों सभासदों में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्रि बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं.

एक दूसरे के ऊपर बरसाए लात-घूंसे

बताया जा रहा है कि बोर्ड बैठक में वार्ड नम्बर 8 से सभासद अजीत निर्वाल अपने वार्ड की समस्या और पूर्व में पास हुए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बात कर रहे थे. उसी दौरान वार्ड नंबर. 2 से बॉबी के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. दोनों सभासदों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लात-घूंसे चलाए. वहीं मारपीट के बाद बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल बोर्ड बैठक में हुई मारपीट चर्चा का विषय बनी हुई है.

See also  दो और रेल लिंक की पुनर्स्थापना के लिए दोनों देशों के रेलवे ने कदम उठाए : पीयूष गोयल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...