Home Breaking News नोएडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेल में रही काफी गहमागहमी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशखेलराज्‍य

नोएडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेल में रही काफी गहमागहमी

Share
Share

नोएडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के नेशनल चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेल में आज काफी गहमागहमी रही कई स्टे्टों के खिलाड़ियों में गोल्ड सिल्वर ब्राउंस मेडल जीता जीत से उनके चेहरों में खुशी का माहौल आज मेडल देने के लिए और शुभारंभ कराने के लिए कैप्टन विकास गुप्ता राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश और साथ में यूपीटीयू के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू जी संजय बाली अध्यक्ष गौतम बुध नगर ताइक्वांडो एसोसिएशन डॉक्टर आर एस गॉड जी जूनियर गर्ल्स के गोल्ड 16 सिल्वर 16 ब्राउन 32 पदक सब जूनियर गर्ल्स एंड बॉयज के 25 गोल्ड 25 सिल्वर और 50 ब्लाउज मेडल 4 कैटेगरी के 20 गोल्ड 20 सिल्वर 40 ब्राउज मेडल टोटल 244 मेडल दिए गए साथ साथ प्रतियोगिता भी चलती रही और अतिथियों का आना निरंतर जारी रहा ताइक्वांडो टूर्नामेंट को देखकर अतिथि काफी प्रसन्न रहें नागरिकों ने भी इसका आनंद लिया खिलाड़ियों को बहुत ही प्रसंता थी नेशनल ओपन चैंपियनशिप में उन्होंने पदक जीते 18 स्टेट से आए खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतियोगिता खेली कल समापन समारोह में माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा जी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित होंगे आज के खेल समापन तक श्री सुशील भारद्वाज जी श्री मित्रा शर्मा जी श्री वीरेश तिवारी जी श्री तरुण राज कांति कुमार चहल सचिव अमरेंद्र ठाकुर

See also  Nikki Murder Case: निक्की के परिजनों का कहना, जल्द से जल्द फांसी पर लटके आरोपी साहिल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...