Home Breaking News होटलों में छापा पड़ते ही मची भगदड़, पुलिस ने 14 प्रेमी जोड़े और तीन महिलाओं को पकड़ा, ऐसे चलता था ये धंधा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

होटलों में छापा पड़ते ही मची भगदड़, पुलिस ने 14 प्रेमी जोड़े और तीन महिलाओं को पकड़ा, ऐसे चलता था ये धंधा

Share
Share

मेरठ। मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रेक्स हैरिटेज होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस और एएचटीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 14 जोड़े पकड़े। इनको पुलिस ने स्वजन के सुपुर्द कर दिया। होटल से गिरफ्तार किए गए अन्य चार युवकों एवं तीन महिलाओं के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कमरों से पकड़े गए 14 जोड़े

दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित इस होटल की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी। पुलिस ने बुधवार दोपहर सीओ दौराला अभिषेक पटेल के नेतृत्व में एएचटीयू की टीम ने साथ यहां छापा मारा। पुलिस ने होटल के कमरों से 14 जोड़ों को पकड़ लिया। इनमें से कुछ लड़कियां स्कूल ड्रेस में थीं, ये सभी पुलिस से माफी मांगती रही। इन सभी जोड़ों को एएचटीयू टीम पुलिस लाइन ले गई और हिदायत देकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने इन्‍हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने होटल के रजिस्टर व सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस ने होटल संचालक आसिफ और सौरभ, अक्षय व कुलदीप के अलावा तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आसिफ को मुख्य आरोपित बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौड़ ने बताया कि कई दिन से इस होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद छापेमारी की गई। तीन महिलाओं समेत सात लोगों पर कार्रवाई की गई है।

इनका कहना है

सूचना पर एएचटीयू व पुलिस ने छापा मारा था। इसमें सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन लोगों से इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों को बारे में पूछताछ की जा रही है। होटल को सील कर दिया गया है।

See also  बुलंदशहर-गढ़ हाईवे पर स्थित जलती पराली से निकलता जहरीला धुंआ

– अभिषेक पटेल, सीओ दौराला, मेरठ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...