Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के पंचशील कॉलोनी में ओयो होटल में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के पंचशील कॉलोनी में ओयो होटल में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी स्थित ओयो होटल शिवा से एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इसलिए आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि पंचशील कॉलोनी में शिवा ओयो होटल चलाने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके होटल में ठहरा एक व्यक्ति दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दरवाजा खोला और अंदर पहुंचे। कमरे में युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। युवक के पास से मिले कागजों के आधार पर उसकी पहचान ग्राम मुरादाबाद बुलंदशहर निवासी मनजीत पायल पुत्र ओमवीर सिंह के रूप में हुई।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि मनजीत ने मंगलवार की दोपहर को ओयो होटल में कमरा लिया था। इसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं निकला। शाम के समय होटल कर्मी जब उसे खाना पूछने गए तो उसने दरवाजा नहीं खोला। थाना प्रभारी के मुताबिक मनजीत पूर्व में सेना में भर्ती हुआ था। फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में उसे सेना से निकाल दिया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

See also  बोइंग व्हिसलब्लोअर की मौत, रिपोर्ट में कहा गया- ''अचानक तेजी से फैला संक्रमण"
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...