Home Breaking News सिपाही की करतूत से ट्रेन में मचा हड़कंप, जीआरपी को सौंपा आरोपी, पीड़ित महिला ने बताई आपबीती
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सिपाही की करतूत से ट्रेन में मचा हड़कंप, जीआरपी को सौंपा आरोपी, पीड़ित महिला ने बताई आपबीती

Share
Share

सहारनपुर। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में देर रात कोलकाता की रहने वाली एक महिला के साथ बिजनौर के रहने वाले सिपाही ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने सहारनपुर पहुंचने पर जीआरपी थाने में तहरीर दी। जीआरपी ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

वैष्णो देवी जा रही थी महिला 

दरअसल कोलकाता की रहने वाली एक महिला कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस में वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा रही थी। तहरीर के अनुसार महिला ने बताया कि शुक्रवार रात बिजनौर से एक सिपाही ट्रेन में सवार हुआ। आरोप है कि वह महिला की बराबर वाली सीट पर बैठ गया और महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपित सिपाही ने महिला से ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ यात्रियों ने दोनों के बीच समझौता कराने का भी प्रयास किया, लेकिन सहारनपुर पहुंचने पर महिला ने जीआरपी थाने पहुंचकर सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है।

सीट से गायब मिला आरोपित 

हालांकि जिस समय जीआरपी थाने के पुलिसकर्मी ट्रेन में चढ़े तो उस समय सिपाही अपनी सीट से गायब मिला। जीआरपी थाना प्रभारी प्रीता कौर ने बताया कि सिपाही ट्रेन में नहीं मिला है और महिला की तरफ से जो तहरीर आई है। उस पर जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज करके सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीआरपी थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि बिजनौर का रहने वाला सिपाही शाहजहांपुर में तैनात है।

See also  प्रदूषण फैलाने पर बिल्डर पर एक लाख का जुर्माना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...