Home Breaking News विमान में सवार थे 271 पैसेंजर, अचानक बाथरूम में गिरने से पायलट की हो गई मौत, जानें फिर क्‍या हुआ
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

विमान में सवार थे 271 पैसेंजर, अचानक बाथरूम में गिरने से पायलट की हो गई मौत, जानें फिर क्‍या हुआ

Share
Share

विमान की कई बार बहुत से कारणों से एमरजैंसी लैडिंग के मामले सामने आए हैं लेकिन विमान की आपात लेंडिंग का नया व डराने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मियामी से चिली के बीच उड़ान भर रहे कमर्शियल विमान में दिल का दौरा पड़ने से एक पायलट की मौत हो गई। प्‍लेन के बाथरूम में गिरने के बाद पायलट को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। इसके बाद  सह पायलट ने 271 पैसेंजर्स से भरे इस विमान की पनामा शहर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। घटना बीते रविवार की बताई जा रही है। LATAM एयरलाइंस के इस विमान को 56 वर्षीय पायलट इवान अंदाउर चला रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

Today Amavasya Timings: पंचांग से जानें अधिक मास की अमावस्या का मुहूर्त और राहुकाल टाइम

रिपोर्ट के मुताबिक यह फ्लाइट दक्षिणी अमेरिका के देश चिली की राजधानी सेंटियागो जा रही थी तभी रविवार रात करीब 11 बजे पनामा के निकट बाथरूम में पायलट इवान अचानक गिर गए और उन्‍हें दिल का दौरा पड़ गया। पैसेंजर्स के बीच मौजूद दो डॉक्‍टर्स व एक नर्स की मदद से पायलट की जान को बचाने का प्रयास किया गया। पनामा के टोक्यूमेन अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा पर को-पायलट की मदद से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

लैंडिंग के बाद उन्‍हें नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। एक यात्री ने बताया कि उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद अचानक सह-पायलट ने विमान में सभी उपलब्ध यात्रियों में से डॉक्टरों को आगे आकर मदद करने का अनुरोध किया। तबतक हर कोई असमंजस में था कि वहां आखिर हो क्‍या रहा है. पायलट इवान की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को खाली करा लिया गया। LATAM एयरलाइंस की तरफ से इस पूरे प्रकरण पर कहा गया कि पायलट के जीवन को बचाने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया ।

See also  तालिबान राज में भूख से मर रहे मासूम, इलाज को तरस रहे 10 लाख बच्चे
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...