Home Breaking News 59 सीटों के लिए 183 उम्मीदवारों के बीच होगी जंग, इस प्रत्याशी को बिना चुनाव लड़े मिली जीत
Breaking Newsराष्ट्रीय

59 सीटों के लिए 183 उम्मीदवारों के बीच होगी जंग, इस प्रत्याशी को बिना चुनाव लड़े मिली जीत

Share
Share

नई दिल्ली। नगालैंड में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कझेतो किनिमी ने जुनहेबोतो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर बिना चुनाव लड़े ही जीत हासिल कर ली है। किनिमी के खिलाफ कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने से उनकी निर्विरोध जीत हुई है।

बता दें कि विधानसभा में नगालैंड की 59 सीटों के लिए चुनाव मैदान में कुल 183 उम्मीदवार हैं और उनमें सिर्फ चार महिला उम्मीदवार हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी. शशांक शेखर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी।उम्मीदवारी का नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद शेखर ने संवाददाताओं से कहा कि एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कझेतो किनिमी ने जुनहेबोतो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर बिना चुनाव लड़े ही जीत हासिल कर ली है।

लोन देने वाले ऐप्स पर आया अपडेट, सरकार जल्द ही ले सकती है ये अहम फैसला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. शशांक शेखर ने बताया कि 31 अकुलुतो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एन खेकाशे सुमी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। नगालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था।

उन्होंने कहा कि 225 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 25 अवैध पाए गए जबकि 16 उम्मीदवारों ने शुक्रवार शाम तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी।

नगालैंड में क्या है सीटों का गणित?

सत्तारूढ़ NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भाजपा 20 सीटों पर, कांग्रेस 23 सीटों पर जबकि NPF 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। लोक जन शक्ति (लोजपा-रामविलास) 15 सीटों पर, NCP और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 12-12 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) 9 सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) 7 सीटों पर, राष्ट्रीय जनता दल 3 और भाकपा और राइजिंग पीपुल्स पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

See also  सोमालिया के पास जहाज MV LILA NORFOLK हाइजैक, शिप पर हैं 15 भारतीय क्रू मेंबर

2018 में BJP को 12 सीटों पर मिली थी विजय

2018 में हुए चुनाव के नतीजों में BJP को 12 सीटें मिली थी। वहीं उसकी सहयोगी नैशनलिस्ट डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने राज्य की 18 (इसमें नेफियू रियो की निर्विरोध निर्वाचित सीट शामिल) सीटों पर कब्जा किया था। कांटे की टक्कर में सत्तारूढ़ नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा एक-एक सीट पर निर्दलीय और जेडीयू उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। नेशनल पीपल्स पार्टी ने दो सीटें जीतीं थीं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...