Home Breaking News काम की खबर: रविवार को 12 घंटे नोएडा के इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली, देखिए कहीं आप भी तो शामिल नहीं
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

काम की खबर: रविवार को 12 घंटे नोएडा के इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली, देखिए कहीं आप भी तो शामिल नहीं

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-9 के 33 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के चलते रविवार को 12 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता शशांक शेखर ने बताया कि उपकेंद्र पर पुराने और जर्जर वीसीबी को बदला जाना है। इसमें करीब 12 घंटे का समय लगेगा।

सुबह से शाम तक आपूर्ति प्रभावित

इसके चलते सेक्टर-9, सेक्टर-4 व हरौला में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उपभोक्ता अपने जरूरी कार्यों को करते समय इसका ध्यान रखें। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 1912 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बुनियादी सुविधाओं को किया जाएगा दुरूस्त 

बता दें कि गर्मियों में शहर में निर्बाध आपूर्ति के लिए विद्युत निगम एक फरवरी से अनुरक्षण माह शुरू करेगा। 33 केवी उपकेंद्र के अंतर्गत सभी बुनियादी सुविधाओं को दुरूस्त किया जाएगा। मुख्य अभियंता विद्युत निगम राजीव मोहन ने बताया कि गर्मियों से पहले विद्युत निगम की तरफ से इस बार बड़े स्तर पर काम हुआ है।

फरवरी में लगेगा अभियान

बुनियादी ढांचा मजबूत होने से लोड का वितरण बेहतर होगा। साथ ही 33 केवी स्तर पर सभी कामों को दुरूस्त कराया जाएगा। इसके लिए पूरे फरवरी माह में अभियान चलाया जाएगा। 33 केवी उपकेंद्र से लगे 11 केवी फीडर, ट्रांसफार्मर, खंभे आदि का निरीक्षण किया जाएगा।

जरूरत के अनुसार मरम्मत और बदलाव किया जाएगा। गर्मियों में जिले में बिजली का लोड बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसके चलते नो ट्रिपिंग जोन में शामिल होेने के बाद भी लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।

See also  गाजियाबाद में मकान की दूसरी मंजिल गिरी, 7 लोग घायल 2 की मौत
Share
Related Articles