Home Breaking News FD पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, रेट की यहां मिलेगी पूरी जानकारी
Breaking Newsव्यापार

FD पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, रेट की यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Share
Share

नई दिल्‍ली। Fixed Deposit (FD) को निवेश का अच्‍छा जरिया माना जाता है। खासकर लंबे समय के निवेश के लिए। इसमें 1 साल से 2 साल या उससे ज्‍यादा समय के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें ग्राहक अपनी च्‍वाइस के हिसाब से बैंक में पैसा रख सकते हैं। इसमें ब्‍याज भी दूसरी बैंक बचत योजनाओं से अच्‍छा मिलता है। खासकर यह उन ग्राहकों के लिए बेहतर निवेश टूल है, जो शेयर बाजार में पैसा लगाने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं ।

FD में निवेश से पहले ग्राहक विभिन्‍न बैंकों के पास ब्‍याज दर चेक कर सकते हैं और जहां अच्‍छा ऑप्‍शन मिले वहां निवेश कर सकते हैं। 1 साल के टर्म के लिए बैंक अलग-अलग ब्‍याज दर ऑफर कर रहे हैं।

FD पर आसानी से मिलता है लोन

FD पर लोन या ओवरड्राफ्ट (OD) लेना सबसे आसान तरीकों में से एक है क्योंकि FD की रकम का इस्‍तेमाल OD सुविधा की सिक्‍योरिटी के तौर पर होता है, जबकि निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहता है।

1 साल के लिए FD पर ब्‍याज दर

RBL Bank 6.25 फीसद

Indusind Bank 6.00 फीसद

Bandhan Bank 5.75 फीसद

IDFC First Bank 5.75 फीसद

2 साल के लिए FD पर ब्‍याज दर

RBL Bank 6.50 फीसद

Indusind Bank 6.50 फीसद

Bandhan Bank 6.25 फीसद

DCB Bank 6.25 फीसद

कितनी सेफ है FD

ग्राहक बैंक के Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) के तहत एश्‍योर रह सकते हैं। क्‍योंकि इसमें जमा पर 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। यानि जमा बीमित रहता है।

FD पर लोन

See also  ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामला सुनवाई करने योग्‍य है या नहीं, आज आएगा फैसला, वाराणसी में धारा 144 लागू

FD करने के बाद ग्राहक जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकता है। वह ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत कर्ज की मांग कर सकता है। यह तरीका काफी आसान है। इसमें FD की रकम भी सुरक्षित रहती है।

क्‍यों अच्‍छी है Overdraft सुविधा

क्रेडिट स्‍कोर की जरूरत नहीं पड़ेगी

कोई दस्‍तावेज नहीं लगते

प्रोसेसिंग फीस और दूसरे चार्ज

कम ब्‍याज दर

लोन की ज्‍यादा रकम

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...