Home Breaking News दाद-खाज-खुजली से निजात दिलाएंगे ये घरेलू उपाय
Breaking Newsलाइफस्टाइल

दाद-खाज-खुजली से निजात दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

Share
Share

नई दिल्ली। दाद स्किन से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें त्वचा पर गोल और लाल चकत्ते दिखाई देते हैं। जिसमें खुजली के साथ जलन भी होती है। यह एक ऐसा संक्रमण है जो बड़ी ही आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। यहां तक कि अगर कोई जानवर भी इससे प्रभावित है, तो उसे छूने से भी ये संक्रमण फैल सकता है। तो इसे दूर करने के लिए वैसे तो तमाम तरह के क्रीम और लोशन मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपायों से भी दो से तीन दिनों में इससे छुटकारा पाया जा सकता है, जानेंगे आज इसी के बारे में।

हल्दी

हल्दी एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। इसमें एंटीफंगल तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा के इंफेक्शन से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित होती है। दाद हटाने के लिए हल्दी का पेस्ट बनाकर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं।

प्रदूषण के चलते नोएडा में आज से 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश

एलोवेरा

एलोवेरा जेल में विटामिन और फोलिक एसिड जैसे तत्व मौजूद होते हैं। तो इसके जेल का इस्तेमाल भी दाद-खाज, खुजली की परेशानी दूर करने में किया जा सकता है। बस इसका जेल निकालकर संक्रमित जगह पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। जब तक दाद से छुटकारा न मिल जाए, तब तक इसका इस्तेमाल करें।

तुलसी

तुलसी का पौधा भी लगभग हर घर में मिल जाता है। जो एक पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट है साथ ही साथ इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। तुलसी का पौधा एक औषधीय पौधा है जिसका इस्तेमाल कई तरह की समस्याएं दूर करने के लिए किया जाता है। तो तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे दाद वाली जगह दिन में दो से तीन बार लगाने से फायदा मिलता है।

See also  महिला प्रोफेसर को 22 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, 78.5 लाख ऐंठे; सीबाईआई अधिकारी बनकर बात करते रहे ठग

जीरा

जीरे में भी एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। जो स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने में मददगार होते हैं। तो दाद के अलावा और भी दूसरे तरह के संक्रमण को दूर करने के लिए जीरे को एक गिलास पानी के साथ दिन में दो से तीन बार खाना लाभदायक होगा।

लहसुन

एंटीफंगल गुणों से भरपूर लहसुन त्वचा के संक्रमण से लड़ने में काफी शक्तिशाली है। यह न केवल संक्रमण बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है बल्कि उसे आगे बढ़ने से भी रोकता है। लहसुन का पेस्ट बनाकर इसे रोजान दो से तीन बार दाद वाले हिस्से पर लगाएं। बहुत जल्द इससे छुटकारा मिल जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...