ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस माह शहरवासियों ने खूब जाम छलकाया। पिछले अप्रैल की तुलना में इस माह शहरवासी करीब 14 लाख लीटर से ज्यादा शराब गटक गए। इससे आबकारी विभाग को इस माह 64 करोड़ का ज्यादा मुनाफा हुआ है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल में आबकारी विभाग को 136 करोड़ का मुनाफा हुआ था, जो इस वर्ष बढ़कर 200 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष अप्रैल में विदेशी मदिरा की खपत 6.30 लाख लीटर हुई थी, जो इस वर्ष अप्रैल में बढ़कर 10.26 लाख लीटर हो गई।
कितनी बढ़ गई विदेशी शराब की खपत?
पिछले वर्ष अप्रैल में बीयर की खपत 18.31 लाख लीटर हुई थी, जो इस वर्ष अप्रैल में बढ़कर 24.90 लाख लीटर हो गई। पिछले वर्ष अप्रैल में देसी शराब की खपत 16.45 लाख लीटर थी, जो इस वर्ष अप्रैल में बढ़कर 20.2 लाख लीटर हो गई। विदेशी मदिरा खपत में 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
70 जगहों पर नई दुकानें खोलने से हुआ मुनाफा
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहले विदेशी मदिरा व बीयर की कुल 286 दुकानें थीं। हाल ही में विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों को कंपोजिट कर दिया गया है। इसके बाद अब जिले में 239 दुकानें रह गई हैं।
कंपोजिट दुकानें होने से एक जगह पर ही ग्राहक को विदेशी मदिरा व बीयर मिल जा रही है। जिले में देसी शराब की 234 व मॉडल शॉप 27 हैं। इसके अलावा जहां संचालकों को दुकानें नहीं मिल रही थीं। वहां के लिए 19 प्री फेब्रिकेटेड (टीन शेड से बनी) दुकानें शुरू की गई हैं। तीनों प्राधिकरणों से भी उनके क्षेत्र में दुकानें उपलब्ध कराने की मांग की गई है।