Home Breaking News गजब है यूपी पुलिस! चोर के पते पर जज को तलाशती रही, कोर्ट में दी रिपोर्ट-आरोपी नहीं मिला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गजब है यूपी पुलिस! चोर के पते पर जज को तलाशती रही, कोर्ट में दी रिपोर्ट-आरोपी नहीं मिला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक सब-इंस्पेक्टर ने चोरी का आरोप जज पर ही लगा दिया. इतना ही नहीं वो कार्रवाई के लिए उनके घर तक पहुंचा. दअरसल कोर्ट की ओर से एक फरार आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया गया था.

दरअसल, आदेश का अनुपालन करने के लिए एसआई बनवारीलाल ने दस्तावेज को या गलत पढ़ा, या फिर ध्यान से नहीं पढ़ा. उसने आरोपी की बजाय मजिस्ट्रेट नगमा खान का नाम ही नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज कर लिया. इतना ही नहीं एसआई बनवारीलाल कोर्ट के आदेश को गैर जमानती वारंट समझ बैठा और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नगमा खान को तलानशने निकल गया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मामले की फाइल कोर्ट में पेश की गई.

कोर्ट ने जांच में जुटे एसआई को जमकर फटकारा

एसआई ने कोर्ट में कहा कि आरोपी नगमा खान घर पर नहीं मिलीं. उसके खिलाफ आगे के निर्देश जारी किए जाएं. फिर कोर्ट ने मामले की जांच में जुटे एसआई को जमकर फटकारा. कोर्ट ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आदेश को जांच अधिकारी ने ठीक से देखा ही नहीं. अधिकारी को प्रकिया के बारे में ही नहीं पता. उसे ये भी नहीं पता की आदेश किसके खिलाफ है. अधिकारी की ये गंभीर गलती बताती है कि एक पुलिस अधिकारी के रूप में उसका कामकाज कितना खराब है.

दिए जांच के आदेश

कोर्ट ने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि एसआई को अपने कर्तव्यों का कुछ पता नहीं है. ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई आवश्यक है. अगर ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो ये किसी के अधिकरों को भी कुचल सकते हैं. कोर्ट ने आईजी को जांच के निर्देश दिए हैं. मामले में आरोपी एसआई को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है.

See also  नोएडा के डीएस ग्रुप ने बनाया रिकार्ड, इन प्रोडेक्ट का टर्नओवर 1 हजार करोड़ पर पहुंचा
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...