Home Breaking News शर्मनाक हरकत: असली उतारकर शव को पहना दिए नकली… पोस्टमार्टम हाउस के 3 कर्मचारियों पर गिरी गाज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शर्मनाक हरकत: असली उतारकर शव को पहना दिए नकली… पोस्टमार्टम हाउस के 3 कर्मचारियों पर गिरी गाज

Share
Share

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शर्मनाक घटना हुई है. यहां पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने एक शव से जेवर चोरी लिए. उसके स्थान पर शव को नकली जेवर पहना दिए थे. मामला सामने आने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में तैनात तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिकबिहार के सासाराम निवासी सुनील कुमार की बेटी, 17 वर्षीय स्नेहा सिंह यहां वाराणसी में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

21 फरवरी को नेहा का शव संदिग्ध परिस्थिति में हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. सुनील कुमार ने दावा किया था कि रात में उनकी बेटी ठीक थी. उन्होंने खुद अपनी बेटी से बात की थी और उसने ऐसी कोई बात नहीं की, जिससे यह आशंका जताई जा सके कि उसने सुसाइड किया होगा. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि उसकी हत्या हुई है.

असली गहने गायब और उनकी जगह नकली

पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को देखते हुए पुलिस ने हॉस्टल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद कर्मचारियों ने शव वापस किया तो छात्रा के पिता ने उसके जेवर मांगे. उस समय कर्मचारियों ने उन्हें नकली जेवर थमा दिए. इसके बाद छात्रा के पिता ने हंगामा किया तो पुलिस ने वहां तैनात तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन कर्मचारियों ने छात्रा की चेन और टॉप्स चुराए और उनकी जगह नकली गहने रख दिए.

See also  रेकी कर चोरी करने वाले 24 घंटे में हुए गिरफ्तार

कमरे में मृत पाई गई थी छात्रा

हॉस्टल संचालक का कहना है कि 21 फरवरी को सुबह 6:30 बजे उसने छात्रा के कमरे का दरवाजा पीटा था और अंदर जाकर देखा तो वह मृत पाई गई थी. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और छात्रा की मौत की जानकारी उसके माता-पिता को दी. पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया था.

इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और पूरे मामले की जांच कर रही है. अब यह देखना है कि इस मामले में किसे दोषी ठहराया जाएगा और इस शर्मनाक कांड के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी या नहीं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...