Home Breaking News डेटिंग ऐप से मिलने बुलाते, फिर संबंध बना करने लगते ब्लैकमेल; नोएडा में पकड़ाया शातिर गिरोह
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डेटिंग ऐप से मिलने बुलाते, फिर संबंध बना करने लगते ब्लैकमेल; नोएडा में पकड़ाया शातिर गिरोह

Share
Share

नोएडा: अगर आप भी मनोरंजन के लिए ग्रिंडर डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाकर ऐप से जुड़े लोगों से बातचीत करते हैं तो बदले में गोल्ड और रुपये देने पड़ सकते हैं। रुपये देने से मना किया तो ये लोग चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देंगे। उत्तर प्रदेश के नोएडा ऐसे ही एक केस में फेज-3 थाने की पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक, ये लोग ऐप के माध्यम से 10 लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। अनुमान है कि गिरोह सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

वीडियो वायरल की दे रहे थे धमकी

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बुधवार को एक युवक ने फेज-3 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस से पीड़ित ने कहा कि उसने कुछ दिन पहले ग्रिंडर ऐप पर एक आईडी बनाई। इसी पर उसकी मुलाकात सनी नाम के युवक से हुई। बाद में दोनों बातें करने लगे। इसी दौरान सनी ने पीड़ित को मामूरा गांव में बुलाया।

पीड़िता के साथ उसने वहीं पर संबंध बनाया, फिर 4 हजार रुपये कैश छीन लिए और दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इतनी ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित से घर से भी 14 हजार रुपये मंगवाकर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। उसका अश्लील वीडियो बनाकर फिर ब्लैकमेल भी किया गया। पीड़ित ने बताया कि इसमें 4 लोग जुड़े हुए थे।

आरोपी को दे रहे थे धमकी

आरोपी वीडियो और समलैंगिक होने की बात परिवार को बताने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद हिम्मत कर फेज-3 थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने टीम बनाकर सनी, करन कुमार, रजत, तुषार को सेक्टर-65 बी ब्लॉक पार्क से गिरफ्तार कर लिया। चारों मेरठ के मूल निवासी हैं। इनके पास से ठगी के 12 हजार 700 रुपये एवं एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आरसी बरामद हुई है।

See also  आगरा में पूरे परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर बॉयफ्रेंड संग फरार हाे गई लड़की, 2 लाख कैश और जेवर भी ले गई

मौके पर बुलाकर छीन लेते थे रुपये

आरोपियों ने बताया कि चारों ग्रिंडर समलैंगिक ऐप पर अलग-अलग आईडी बनाकर लोगों को अपने पास मिलने के लिए बुलाते हैं और अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेते थे। पहले तो आरोपी मौके पर ही रुपये और पास में जो कुछ होता था, छीन लेते थे। इसके बाद रुपये से मौज मस्ती करते थे।

पहले जुटाते थे चैट, फिर करते ब्लैकमेल

एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि इस समलैंगिक डेटिंग ऐप पर आरोपी हाईफाई प्रोफाइल दिखाने के लिए फर्जी जानकरी डालते। फिर ऐप पर प्रोफाइल मैचिंग के बाद चैट करते। इस दौरान अश्लील चैट का आरोपी स्क्रीनशॉट ले लेते थे। इसके बाद ब्लैकमेल कर ठगी करते थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

-कम धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी का गिर रहा...