Home Breaking News लग्जरी कार से आकर करते थे टायर चोरी, नोएडा पुलिस संग मुठभेड़ में 3 अरेस्ट
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

लग्जरी कार से आकर करते थे टायर चोरी, नोएडा पुलिस संग मुठभेड़ में 3 अरेस्ट

Share
Share

नोएडा। नोएडा में सेक्टर-39 थाना पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनसीआर में गाड़ियों के टायर चुराने वाले सरगना मोहम्मद इश्तियाक उर्फ साहिल को मुठभेड़ (Encounter) में पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। टीम ने घटनास्थल पर तलाशी के दौरान उसके दो साथी मोहम्मद वाकिर उर्फ समीर व अब्दुल गनी उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों के पास से ये सब हुआ बरामद

वहीं, पुलिस ने तीनों के कब्जे से चोरी की क्रेटा गाड़ी, तमंचा, कारतूस और अन्य टायर बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस को देखते ही भाग गए थे बदमाश

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम शशि चौक दादरी रोड पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग कर रही थी। तभी बोटैनिकल अंडरपास की तरफ से सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी में सवार तीन लोग आते दिखे। उन्होंने पुलिस टीम को देखते ही तुरंत सेक्टर-42 के जंगल की तरफ गाड़ी मोड़ दी और तेजी से फर्राटा भरने लगे।

वहीं, शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार सवार आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी घेराबंदी के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। उसकी पहचान गिरोह के सरगना मोहम्मद इश्तियाक उर्फ साहिल के रूप में हुई। वह घायल अवस्था में पुलिस को चकमा देने की फिराक में था लेकिन, टीम ने मौके पर दबोच लिया।

गाड़ियों के टायर चुराते थे गिरोह के बदमाश

पुलिस को तलाशी के दौरान उसके दो साथी मोहम्मद वाकिर और अब्दुल गनी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मुठभेड़ में बरामद क्रेटा गाड़ी तीनों ने सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से चोरी की थी, जबकि चार टायरों को भी अलग-अलग जगह से चुराया था।

See also  पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ , 2 बदमाशों को लगी गोली, कॉम्बिंग के द्वारान 1 और साथी गिरफ्तार 2 बदमाश फरार

मुंबई समेत कई राज्यों में मुकदमे हैं दर्ज

पुलिस का दावा है कि अब्दुल गनी और मोहम्मद वाकिर के खिलाफ मुंबई समेत अन्य राज्यों में अलग-अलग घटना के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उनका पता कर रही है। फिलहाल घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद टीम ने तीनों से पूछताछ शुरू कर दी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...