नोएडा में ई-रिक्शा से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नोएडा के सदरपुर की सड़क का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बड़ा ऐक्शन लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा 30 हजार 500 रुपए का चालान किया। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें।
वायरल हो रहा वीडियो 23 सेकेंड का है। इसमें तीन ई रिक्शा पूरी सड़क को घेरे हुए है। दो ई-रिक्शा एक पहिए पर ड्राइव कर रहे हैं। तीनों की स्पीड बहुत ज्यादा है। जहां से ड्राइव कर रहे हैं, उसके आसपास ट्रैफिक और लोग भी दिख रहे है। इनके किसी चौथे साथी ने इसका वीडियो शूट किया और रील बनाकर अपलोड किया। देखने में ये वीडियो काफी खतरनाक है और यदि हादसा होता तो जानलेवा भी हो सकता था।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर तीन-चार ई-रिक्शा चले आ रहे हैं। इस दौरान अचानक से सभी स्टंट करने लगते हैं। ई-रिक्शा वालों के स्टंट को देखकर आसपास चल रहे लोग डर जाते हैं। इस दौरान ई-रिक्शा चलाने वालों के साथ कुछ और लड़के भी अंदर बैठे हुए हैं, जो बाहर निकलकर सड़क पर अपने पैर को फिसला रहे हैं। इस मंजर को देखकर आसपास चल रहे लोगों ने गुस्सा भी जाहिर किया है। गुस्सा जाहिर करते हुए लोगों ने बताया कि सड़क पर इस तरह से ई-रिक्शा चलाने पर एक्सीडेंट हो सकता है और लोगों की जान भी जा सकती है। फिलहाल पुलिस ने सभी ई-रिक्शा को जब्त करते हुए तीस हजार रुपए का चालान काटा है।
सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक्स पर लोगों ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके पुलिस को टैग किया। और सख्त एक्शन लेने की मांग की। ट्रैफिक पुलिस ने 30 हजार 500 रुपए का चालान किया। साथ ही तीनों ई-रिक्शा चालक और ई-रिक्शा को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ई-रिक्शा को जब्त किया जाएगा।