नई दिल्ली। लक्ष्मी नगर इलाके में एक घर में चोरी की वारदात करने के बाद एक आरोपित अपने परिवार के साथ घूमने के लिए मसूरी चला गया। चोरी की घटना के अगले दिन जब मामला मीडिया के जरिए सूर्खियों में आया तो पुलिस से बचने के लिए वह घूमने निकल गया था। लेकिन अपराध शाखा की टीम ने उसे होटल से दबोच लिया। आरोपित सउद हसन (32) दरियागंज इलाके का रहने वाला है इसके पास से 3.92 लाख रुपए, एक जोड़ी झूमकी, एक मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।
अपराध शाखा के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक, आठ जून काे लक्ष्मी नगर में दिनदहाड़े घर में सेंधमारी की एक वारदात हुई थी। यहां से चोर 27 लाख रुपए और आधा किलो सोने के आभूषण ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच किया। सर्विलांस और मुखबिर तंत्र के माध्यम से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई।
तफ्तीश में पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की। 14 जून को पता चला आरोपित सउद मसूरी के एक होटल में मौजूद है। यह जानकारी सामने आते ही पुलिस की एक टीम ने मसूरी जाकर माल रोड स्थित एक होटल से आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपने साथी नसीम और फरमान के साथ मिलकर चोरी की थी। ये दोनों सीलमपुर और बाबरपुर के रहने वाले हैं। चोरी की घटना के अगले दिन जब मामला समाचार पत्राें में छपा तो वह पुलिस से बचने के लिए परिवार के साथ घूमने और छिपने के इरादे से मसूरी चला गया। आरोपित ने बताया उसने लक्ष्मी नगर इलाके में ही अपने दो साथियों के संग मिलकर एक अन्य सेंधमारी की वारदात की थी। वह महज आठवीं तक पढ़ा है और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर साठ से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।