ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय में तैनात कर्मचारी के शाहबेरी स्थित बंद मकान की खिड़की और दरवाजे तोड़कर चोर साढ़े पांच लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए। वारदात के दौरान पीड़ित अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए प्रयागराज गए थे।
पीड़ित को मामले की सूचना पड़ोसियों ने दी। शिकायत के आधार पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
भांजी की शादी में शामिल होने गए थे प्रयागराज
पुलिस को दी गई शिकायत में विमल कुमार ने कहा है कि वह जिला न्यायालय में कर्मचारी है। बीते दिनों वह भांजी की शादी में शामिल होने के लिए प्रयागराज गए थे। बीते शुक्रवार को उनके पास पड़ोसी का फोन आया। पड़ोसी ने बताया कि उनके मकान का दरवाजा व खिड़की टूटे हुए है।
सब्जी लेने गई तीन बहनों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 6 साल की मासूम की मौत
अंदर जाकर देखने पर पता चला कि घर के अंदर चोर दाखिल हुए थे। चोर घर से साढ़े पांच लाख के आभूषण चुरा ले गए। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।