Home Breaking News तीसरा इनोवेशन इंडेक्स जारी, कर्नाटक, तेलंगाना और हरियाणा टॉप पर
Breaking Newsराष्ट्रीय

तीसरा इनोवेशन इंडेक्स जारी, कर्नाटक, तेलंगाना और हरियाणा टॉप पर

Share
Share

नई दिल्ली। नीति आयोग ( Niti Aayog) के तीसरे इनोवेशन इंडेक्स में बड़े राज्यों के बीच कर्नाटक, तेलंगाना और हरियाणा ने शीर्ष स्थान हासिल की है। इस इंडेक्स को नीति आयोग की वाइस चेयरमैन सुमन बेरी (Suman Bery) ने चीफ एक्जीक्यूटीव आफिसर परमेश्वरन अय्यर की उपस्थिति में गुरुवार को जारी किया। इस इंडेक्स में प्रमुख राज्यों में पहले स्थान पर कर्नाटक है वहीं दूसरे पर तेलंगाना तीसरा स्थान हरियाणा को हासिल हुआ है।

नीति आयोग के ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स, 2021’ में उप-राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार क्षमताओं और पारिस्थितिक तंत्र की पड़ताल की जाती है। इसे वैश्विक इनोवेशन इंडेक्स की तर्ज पर विकसित किया गया है। इसमें कर्नाटक राज्य लगातार तीसरे वर्ष पहले स्थान पर रहा है। इसके पहले और दूसरे संस्करण को क्रमशः अक्टूबर, 2019 और जनवरी, 2021 में जारी किया गया था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इंडेक्स का तीसरा संस्करण देश में नवाचार विश्लेषण के दायरे को मजबूत करता है। पिछले संस्करणों में 36 संकेतकों के आधार पर विश्लेषण किया गया था लेकिन इस बार 66 संकेतकों का इस्तेमाल किया गया। बयान में कहा गया कि व्यापक ढांचे के माध्यम से यह इंडेक्स भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नवाचार प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके प्रदर्शन की प्रभावी तुलना करने के लिए 17 प्रमुख राज्यों, 10 पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों तथा 9 केंद्र शासित प्रदेशों एवं शहर राज्यों में वर्गीकृत किया गया है।

See also  उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी, 5 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...