Home Breaking News Spotify में साल की तीसरी बड़ी छंटनी, 1500 लोगों की जाएगी नौकरी, कंपनी ने किया ऐलान
Breaking Newsव्यापार

Spotify में साल की तीसरी बड़ी छंटनी, 1500 लोगों की जाएगी नौकरी, कंपनी ने किया ऐलान

Share
Share

ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म Spotify ने बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना बना ली है. कंपनी ने अपने 17 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है. ऐसे में 1500 लोगों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. यह तीसरी बार है जब कंपनी छंटनी करने वाली है. इससे पहले जनवरी 2023 में स्पॉटिफाई ने अपने 6 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं जून 2023 में भी कंपनी के 2 प्रतिशत एंप्लाइज को नौकरी से निकाल दिया गया था. बता दें कि स्पॉटिफाई एक स्वीडिश ऑडियो स्ट्रीमिंग और मीडिया सर्विस प्रोवाइडर है जिसकी स्थापना साल 2006 में डेनियल ऐक ने की थी.

कंपनी ने बताई छंटनी की बताई

स्पॉटिफाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेनियल ऐक ने छंटनी की घोषणा करने वाले भेजे नोट में कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी फिलहाल कई चुनौतियों से गुजर रही है. ऐसे में स्पॉटिफाई में सही वर्कफोर्स को बनाए रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने इस छंटनी के लिए धीमी आर्थिक वृद्धि दर को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही कंपनी के खर्च को कम करने के लिए इस फैसले को जरूरी बताया है. डेनियल ऐक ने बताया कि कंपनी अपनी कुल वर्कफोर्स में से 17 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है जिसका असर 1500 एंप्लाइज पर पड़ेगा.

निकाले गए कर्मचारियों की कंपनी करेगी मदद

सीईओ डैनियल ऐक ने यह भी कहा कि कंपनी नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की मदद करेगी. अगले कुछ घंटों में प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी और कंपनी Severance Pay के तहत अगले पांच महीनों का औसत पेमेंट कर्मचारियों को देगी. इस रकम का कैलकुलेशन कर्मचारियों के काम और नोटिस पीरियड के आधार पर किया जाएगा. कंपनी ने ये भरोसा भी दिलाया है कि वह इन पांच महीनों के दौरान उनकी हेल्थ सेवाओं पर होने वाले खर्च का भी ध्यान रखेगी.

See also  कांग्रेस के नेता समेत 7 लोगो के खिलाफ फर्जीवाड़ा ,धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज

मुश्किल दौर से गुजर रही है कंपनी

डेनियल ऐक ने जानकारी दी है कि कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 और 2021 में बड़े पैमाने पर मार्केट से कर्ज लेकर मार्केटिंग पर खर्च किया था. लेकिन इसके बाद बदलती परिस्थितियों के साथ लोन महंगा हो गया और इससे कंपनी की परेशानी बढ़ने लगी. ऐसे में कंपनी ने अपनी लागत को कम करने के लिए छंटनी का फैसला किया जिससे उसे खर्च कम करने में मदद मिलेगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...