नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने शनिवार को दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर एक्स-रे मशीनों से लोगों के बैग चुराने वाले एक पैरामेडिकल शिक्षक को गिरफ्तार किया। आरोपी गरिमा पांडेय उत्तम नगर की रहने वाली हैं और माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणि के मुताबिक दिल्ली पुलिस मेट्रो यूनिट के अलग-अलग इलाकों में पिछले 15-20 दिनों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं.
11 जनवरी को शिकायतकर्ता अंजू अरोड़ा ने बताया कि उसने उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक्स-रे मशीन में जांच के लिए बैग रखा था और तलाशी के बाद जब वह अपना बैग लेने के लिए निकली तो बैग वहां नहीं था. सीआईएसएफ की मदद मांगी गई तो सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और एक अज्ञात महिला बैग उठाती नजर आई। इसी तरह की घटनाएं 29 जनवरी को ही उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर, 30 जनवरी को उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर और 24 जनवरी को रिठाला मेट्रो स्टेशन पर हुई थीं।
पुलिस ने इन सभी मामलों में मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम गठित की है। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पाया कि लूट को अंजाम देने वाली महिला रोजाना अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों से प्रवेश करती और बाहर निकलती थी। टीम ने पिछले 20 दिनों से सभी मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जांच के दौरान पता चला कि महिला उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन से निकलती है।
ऐसे में पुलिस टीम ने आरोपी को उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन से पकड़ लिया. अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने घटनाओं में शामिल होने से इनकार किया, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.