Home Breaking News पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है ये आसन, रोजाना अभ्यास से जल्द दिखेंगे नतीजे
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

पेट की चर्बी कम करने में मदद करता है ये आसन, रोजाना अभ्यास से जल्द दिखेंगे नतीजे

Share
Share

नई दिल्ली। चक्की चलनासन योग का नाम संस्कृत से लिया गया है जिसमें “चक्की” का मतलब है “मिल या पीसना”, और “चलन” का अर्थ है “मंथन या ड्राइव”। इस आसन को करते वक्त ऐसा लगता है जैसे आप चक्की चला रहे हैं।  इंग्लिश में इसे ‘चर्निंग द मिल पोज (Churning the Mill Yoga Pose) कहा जाता है। तो ये आसन किन-किन समस्याओं में है फायदेमंद और कैसे करना है इसे, आइए जानते हैं इसका तरीका।

चक्की चलनासन करने का तरीका

– इस आसन को करने के लिए मैट पर अपने दोनों पैरों को सामने की ओर करके बैठ जाएं।

– दोनों पैरों को एक दूसरे से दूर-दूर फैला लें।

– दोनों हाथों की उंंगलियों को आपस में फंसा कर हाथों को जोड़ लें।

– सांस भरते हुए अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को आगे की ओर लाएं और हाथों को पैर की पीछे से निकालते हुए सीधे हो जाएं। मतलब आपको हाथों से एक बड़ा गोला बनाना है पैरों को कवर करते हुए।

– आगे जाते हुए सांस भरना है और पीछे आते हुए सांस छोड़ना है।

– 10 बार घड़ी की सुई की दिशा में गोला बनाएं और 10 बार उसके विपरीत।

चक्की चलनासन के फायदे

– इस आसन को करने से पेट की चर्बी बहुत तेजी से कम होती है।

– यह आसन सायटिका दर्द में बहुत हेल्पफुल है।

–  यह आसन महिलाओं के गर्भाशय की मांसपेशियों को मजबूत करने में उपयोगी और इसका नियमित अभ्यास दर्दनाक मासिक धर्म चक्र से बचाता है।

– यह आसन हाथ, पैर, पीठ को टोन करने में मदद करता है।

See also  मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैय्या राना हाउस अरेस्ट, लखनऊ में करने वाली थी प्रदर्शन

– चक्कीचलनासन करने से रीढ़ को हड्डी लचीली होती है।

– यह आसन बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने में भी मदद करता है।

– अगर आपको नींद न आने की समस्या है, तो ये आसन उसमें भी फायदेमंद है।

– चक्कीचलनासन योग करने से मन को शांत और संतुलित करने में मदद मिलती है, एकाग्रता बढ़ती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...