Home Breaking News WTC फाइनल से पहले भारत के इस तेज गेंदबाज ने की सगाई, सामने आई कपल की तस्वीर
Breaking Newsखेल

WTC फाइनल से पहले भारत के इस तेज गेंदबाज ने की सगाई, सामने आई कपल की तस्वीर

Share
Share

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सगाई कर ली है। राजस्थान रॉयल्स ने कृष्णा और उनकी मंगेतर की खास तस्वीर शेयर करते हुए कपल को बधाई दी है। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा चोट के चलते आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे और वह इंजरी की वजह से भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा ने की सगाई

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी मंगेतर रचना के साथ सगाई की है। सोशल मीडिया पर कपल की खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। एक फोटो में प्रसिद्ध और रचना एक-दूसरे को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक और तस्वीर में भारतीय तेज गेंदबाज अपनी मंगेतर को बाहों में उठाए हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के चेहरे पर नई पारी की शुरुआत की तरफ बढ़ाए गए पहले कदम की खुशी साफतौर पर झलक रही है।

Aaj Ka Panchang 07 June: बुधवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

राजस्थान रॉयल्स ने दी बधाई

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रसिद्ध कृष्णा और उनकी मंगेतर की तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है। फोटो में रिंग सेरेमनी के बाद प्रसिद्ध रचना को उठाए हुए नजर आ रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा चोट के चलते राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे। हालांकि, तेज गेंदबाज का पिछला सीजन कमाल का रहा था।

IPL 2022 में लाजवाब रहा था प्रदर्शन

प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में गेंद से शानदार रहा था। कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी 8.29 का रहा था। भारतीय तेज गेंदबाज के अगर ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें, तो वह इस लीग में 51 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 49 विकेट अपने नाम किए हैं।

See also  ‘मैं उस परिवार से आता हूं जिसके दादा ने ढाई हजार मर्डर किए हैं’, कानपुर में सिपाही का वीडियो वायरल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...