Home Breaking News इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, सिर्फ 31 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला
Breaking Newsखेल

इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, सिर्फ 31 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला

Share
Share

इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले 31 साल के भारतीय तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. उन्होंने 2009 में शुरू होने वाले अपने क्रिकेट करियर को समाप्त किया. अंकित ने अपने करियर में 80 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के 6 सीजन खेले.

अंकित ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का एलान किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज, अपार कृतज्ञता और विनम्रता के साथ, मैं भारतीय क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का एलान करता हूं. 2009 से 2024 तक का सफर मेरी जिंदगी का सबसे शानदार पीरियड रहा. बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के जरिए दी जाने वाले मौकों के लिए मैं आभारी हूं.”

इसके आगे अंकित ने अपने कोच, साथी खिलाड़ियों, फिजियो, फैंस और परिवार का उनके करियर में एक अहम किरदार निभाने के लिए शुक्रिया किया.

बता दें कि अंकित अपने करियर में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका कभी हासिल नहीं कर सके. उन्होंने इंडिया-ए के लिए क्रिकेट खेला, लेकिन सीनियर टीम तक नहीं पहुंच सके.

अंकित राजपूत का करियर 

अंकित ने अपने करियर में 80 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट ए और 87 टी20 मुकाबले खेले. फर्स्ट क्लास की 137 पारियों में उन्होंने 29.25 की औसत से 248 विकेट चटकाए, जिसमें मैच बेस्ट 10/97 का रहा. इसके अलावा लिस्ट-ए की 49 पारियों में अंकित ने 26.94 की औसत 71 विकेट अपने नाम किए. बाकी टी20 की 87 पारियों में अंकित ने 21.55 की औसत से 105 विकेट अपने नाम किए.

See also  एल्विश यादव पर सांप के जहर की तस्करी के अलावा और जानिए क्या-क्या आरोप लगे

अंकित ने 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2020-21 सीजन तक आईपीएल खेला. इस दौरान अंकित ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला. अंकित ने कुल 29 आईपीएल मैच खेले. इन मैचों की 29 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 33.91 की औसत से 24 विकेट चटकाए.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...