Home Breaking News ‘यह शिव मंदिर है तेजो महालय’, ताजमहल के सामने हिंदू महासभा ने की पूजा अर्चना, बजाया डमरू
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘यह शिव मंदिर है तेजो महालय’, ताजमहल के सामने हिंदू महासभा ने की पूजा अर्चना, बजाया डमरू

Share
Share

महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेहताब बाग के अंदर ताजमहल के पार्श्व में शिव पूजा की. इस दौरान शिव नृत्य भी हुआ. डमरू की आवाज सुनाई दी, तो वहीं कपूर, धूप बत्ती के साथ भगवान शिव की आरती हुई. इस दौरान शिव का जलाभिषेक भी किया गया. यह सब किया अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल उपाध्यक्ष पवन बाबा ने.

जानकारी के मुताबिक, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज (शुक्रवार) सुबह 8:00 बजे अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल उपाध्यक्ष पवन बाबा मेहताब बाग के अंदर टिकट लेकर ताजमहल के सामने आ पहुंचे. उनके हाथ में डमरू, त्रिशूल और पूजा सामग्री जैसे धूप और अगरबत्ती आदि थे. वहां पहुंचते ही पवन बाबा ने ताजमहल के सामने विधि विधान से सर्वप्रथम गंगाजल से स्थान पवित्र किया.

फिर धूप-बत्ती और कपूर को एक दिए में रखकर अग्नि प्रचलित की और तेजो महालय की आरती कर ‘बम बम भोले बम बम भोले’ करते हुए शिव नृत्य और तांडव करने लगे. लगभग 10 मिनट तक उन्होंने पूजा अर्चना की. मेहताब बाग में सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक पवन बाबा बेलपत्र, धतूरा और बेर तेजो महालय पर चढ़ा चुके थे.

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदोरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लगातार ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए आ रहे हैं. हर वर्ष किसी न किसी रूप में हम जलाभिषेक और आरती कर रहे हैं. आज चूंकि ताजमहल, बंद था और शुक्रवार भी था. तो तेजो महालय के दर्शन मेहताब बाग में बाबा पवन द्वारा किए गए और विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई.

See also  कार से टक्कर लगने पर भाई-बहन के साथ मारपीट, जमकर हंगामा, बदसलूकी और छेडछाड़ का आरोप

उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा तेजो महालय पर लगातार पूजा अर्चना करता आ रहा है और करता रहेगा. इस संबंध में हिंदू महासभा ने सड़क से लेकर न्यायालय तक की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. बाबा एवं हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं पर भोलेनाथ का आशीर्वाद बना रहे. हमारी बस यही कामना है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...