Home Breaking News टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी, क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह?
Breaking Newsखेल

टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी, क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह?

Share
Share

Ravindra Jadeja Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के बीच भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे रवींद्र जडेजा फिलहाल रिकवरी के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ चली रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं जडेजा

टाइम्स ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. आमतौर पर हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने में किसी भी खिलाड़ी को तीन से आठ हफ्तों का वक्त लगता है. ऐसे में इसे देखते हुए जडेजा का टेस्ट सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.

अगर रवींद्र जडेजा इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. दरअसल यह स्टार आलराउंडर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम अपने इस चहेते खिलाड़ी को काफी मिस करेगी.

पहले टेस्ट में किया था कमाल का प्रदर्शन

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया था. हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में जडेजा ने कुल पांच विकेट अपने नाम किया था. वहीं इस मैच की पहली पारी में उन्होंने भारत की ओर से बहुमूल्य 87 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि वह भारत को जीत नहीं दिला पाए थे और इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 28 रनों से मात दी थी. इस टेस्ट के बाद ही जडेजा इंजरी का शिकार हो गए थे और उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा.

See also  Ravindra Jadeja ने छोड़ी CSK की कप्तानी, MS Dhoni फिर बने कप्तान
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...