Home Breaking News सिखों को लेकर अमेरिका के कॉलेज में ये नियम हुआ लागू, अब इस वजह से नहीं होगी गिरफ्तारी
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

सिखों को लेकर अमेरिका के कॉलेज में ये नियम हुआ लागू, अब इस वजह से नहीं होगी गिरफ्तारी

Share
Share

न्यूयार्क। अमेरिका के एक प्रमुख विश्वविद्यालय ने सिख छात्रों को परिसर में कृपाण धारण करने की अनुमति दे दी है। यह बदलाव दो महीने पहले एक वीडियो के प्रसारित होने बाद आया है। वीडियो में चार्लोट में उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में एक छात्र को कृपाण रखने पर हथकड़ी लगाई गई थी। सिखों में कृपाण एक धार्मिक वस्तु है।

छात्रों को परिसर में कृपाण धारण करने की अनुमति

उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि छात्रों को परिसर में कृपाण धारण करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन कृपाण के ब्लेड की लंबाई तीन इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही इसे हर समय एक म्यान में कपड़ों के अंदर शरीर से चिपकाकर रखना होगा।फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। विविधता एवं समावेशन कार्यालय ने बयान में कहा है कि इंस्टिट्यूशनल इंटीग्रिटी के सहयोग से हमारे पुलिस विभाग में इस सप्ताह अतिरिक्त जागरूकता प्रशिक्षण भी दिया और परिसर में सभी को सांस्कृतिक शिक्षा एवं प्रशिक्षिण के अवसर देने के लिए काम किया जाता रहेगा।

कृपाण को लेकर नया नियम

बता दें कि इस नियम को ऐसे समय पर लागू किया गया है जब 2 महीने पहले कैरोलीना यूनिवर्सिटी में पुलिस अधिकारी ने एक सिख छात्र को कृपाण उतारने को कहा था और उसके इनकार करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। द सिख कोएलिशन और ग्लोबल सिख काउंसिल से लंबी चर्चा करने के बाद अमेरिका में इस नियम को लागू किया है।

परमार्थ निकेतन घाट पर नहाते समय डूबा जयपुर का बुजुर्ग पर्यटक, खोज में जुटी एसडीआरएफ

अब सिख छात्र जो अपने साथ कृपाण रखेंगे उसकी लंबाई 3 इंच से भी कम होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कई छात्र कृपाण की जगह पर धारधार चाकू परिसर में लेकर घूमते थे जिससे किसी की जान को भी खतरा हो सकता था। इस नियम के लागू होने से अमेरिका में रह रहे सिख छात्रों को खुशी मिली है।

See also  ‘ANI’ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरिंदर कपूर का निधन, अंतिम संस्कार आज

सिखों के लिए कृपाण रखना बेहद जरूरी

सिख धर्म में हर व्यक्ति को अपने साथ कृपाण रखना बेहद जरूरी होता हैं। इतिहास के अनुसार, गुरु गोविंद सिंह जी ने सिखों के लिए पांच चीजें अनिवार्य की थीं जिसे सिख धर्म के लोगों को अपने साथ हमेशा रखना ही होता है। इन 5 चीजों में- केश (बिना कटे बाल), कड़ा, कृपाण, कछेरा और कंघा शामिल है। ये सभी एक सिख धर्म की निशानी के तौर पर देखा जाता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...