Home Breaking News कप्तान बदला, लेकिन नहीं बदली कहानी! World Cup इतिहास में Sri Lanka के नाम जुड़ा यह शर्मनाक रिकॉर्ड
Breaking Newsखेल

कप्तान बदला, लेकिन नहीं बदली कहानी! World Cup इतिहास में Sri Lanka के नाम जुड़ा यह शर्मनाक रिकॉर्ड

Share
Share

विश्व कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. श्रीलंका को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही श्रीलंका के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. श्रीलंका विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है. इस मामले में श्रीलंका और जिम्बाब्वे बराबरी पर हैं.

जिम्बाब्वे को विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच हारने पड़े हैं. अब श्रीलंका ने भी उसकी बराबरी कर ली है. श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने 42-42 मैच विश्व कप में हारे हैं. वेस्टइंडीज की टीम दूसरे नंबर पर है. उसने 35 मैच हारे हैं. इंग्लैंड तीसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड को 34 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

भूमाफियाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज से मठ मंदिरों पर कब्जे का आरोप

लखनऊ को इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रन बनाए. टीम 43.3 ओवरों में ऑल आउट हो गई. श्रीलंका को कुसल परेरा और पथुम निशंका ने अच्छी शुरुआत दी. निशंका ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. वहीं परेरा ने 78 रन बनाए. लेकिन इसके बाद कोई कुछ खास नहीं कर सका. असलंका 25 रन बनाकर आउट हुए.

श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 35.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 52 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन ने 60 गेंदों में 40 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

See also  क्‍या उस दिन को भूल गए हैं आप, जानें- एक साल बाद क्‍या है हाल, जब पीएम की एक अपील पर रुक गया था पूरा भारत

विश्व कप की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया टॉप पर है. उसने 3 मैच खेले और सभी जीते. न्यूजीलैंड ने भी तीन मैच खेले और सभी जीते. श्रीलंकाई टीम 9वें नंबर पर है. उसने 3 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...