Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में स्थित इस शिव मंदिर का रावण से है सीधा कनेक्सन, जानिए पूरी खबर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा में स्थित इस शिव मंदिर का रावण से है सीधा कनेक्सन, जानिए पूरी खबर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव स्थित शिव मंदिर शहर के फेमस मंदिरों में से एक है। मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित है। सावन (Sawan 2022) के महीने में मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है। पूरे सावन यहा शिव भक्तों का ताता लगा रहता है। लंकापति रावण से इस शिव मंदिर का सीधा कनेक्शन है।

मंदिर का इतिहास

बिसरख गांव के शिव मंदिर का इतिहास लंकापति रावण से जुड़ा है। कहा जाता है कि रावण के पिता ऋषि विश्रवा की बिसरख क्षेत्र तपोस्थली था। रावण के जन्म के लिए उन्होंने इसी मंदिर पर पूजा अर्चना की थी। इसके बाद रावण का जन्म हुआ। इस शिवलिंग को ऋषि विश्रवा ने ही स्थापित कर अराधना की थी।

अष्टभुजाधारी यह शिवलिंग आज भी गांव के पुराने मंदिर में मौजूद है। ऐसा शिवलिंग हरिद्वार तक किसी मंदिर में नहीं मिलता। मंदिर के समीप ही रावण का भी मंदिर है। जिसमें भी दर्जनों देवी देवताओं की मूर्ति विराजमान है।

मंदिर की विशेषता

प्राचीन शिव-पारवती मंदिर के बारे में विशेषता है कि यदि सावन में शिवलिंग के दर्शन कर लिए जाए तो दर्शन मात्र से ही मनोकामना पूरी हो जाती है। लोग दूर-दराज के इलाकों से यहां अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। सावन में लोगों की आस्था और भी गहरी हो जाती है।

चर्चित तांत्रिक चंद्रास्वामी ने करवाया था यज्ञ

मंदिर में अन्य देवी देवताओं की मूर्ति होने की वजह से सावन के साथ-साथ यहां नवरात्र में भी गहमागहमी होती है। चर्चित तांत्रिक चंद्रास्वामी ने इस मंदिर पर यज्ञ कराया था। इस दौरान उन्होंने शिवलिंग की खुदाई कराई थी। बीस फुट खुदाई के बाद भी शिवलिंग का छोर नहीं मिला। इसके बाद खुदाई बंद करा दी गई थी। खुदाई के दौरान एक गुफा भी मिली थी, जो पास के खंडहरों में जाकर समाप्त हो गई।

See also  ब्लास्ट के दिन नोएडा में नो फ्लाइंग जोन, खाली होगा इलाका

कैसे पहुंचे मंदिर

नोएडा व गाजियाबाद से बिसरख गांव पहुंचने के लिए ग्रेटर नोएडा नोएडा वेस्ट से सबसे सुगम रास्ता है। किसान चौक से बिसरख गांव की दूरी मात्र पांच किलो मीटर है। हालांकि परिवहन व्यवस्था के नाम पर अभी कोई इंतजाम नहीं है। निजी वाहन या ऑटो से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।

मंदिर महंत रामदास ने कहा कि बिसरख क्षेत्र ऋषि विश्रवा की प्रमाणिक तपोस्थली है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग की गहराई का कोई अनुमान नहीं है। मान्यता है कि रावण का जन्म मंदिर के समीप ऋषि के आश्रम में हुआ था। आज भी यहां के लोग दशहरा पर रावण दहन नहीं करते।

मंदिर के पुजारी विनय भारद्वाज ने कहा कि सावन के महीने में मंदिर का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। सावन में शिवलिंग की विशेष पूजा होती है। श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...