Home Breaking News बरेली में ट्रैफिक कंट्रोल में लगे होमगार्ड का यह अन्दाज हुआ वायरल, Video देखकर आप भी करेंगे तारीफ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली में ट्रैफिक कंट्रोल में लगे होमगार्ड का यह अन्दाज हुआ वायरल, Video देखकर आप भी करेंगे तारीफ

Share
Share

बरेली। इंदौर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत व उत्तराखंड के जोगेंद्र का ट्रैफिक कंट्रोल का अंदाज तो आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ऐसा ही अनूठा प्रयास किया है होमगार्ड दुर्गेश वशिष्ठ ने।

किसी ने उनके इस अनूठे प्रयास का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। ड्यूटी को लेकर ऐसी संजीदगी व दीवानी को देखकर अब हर कोई उन्हें ट्रैफिक काप बुला रहा है।

कौन हैं होमगार्ड दुर्गेश

दुर्गेश वशिष्ठ सुभाषनगर जंक्शन के पास के निवासी हैं। दुर्गेश के पिता भी होमगार्ड थी। साल 2018 में अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई और उनकी मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के बाद साल 2020 में दुर्गेश को होमगार्ड विभाग में ड्यूटी मिली।

पांच भाईयों सुखदेव, प्रदीप, मुकेश, राम व राधे में वह सबसे छोटे हैं। मां उर्मिला देवी व पत्नी अंजलि गृहणी हैं। दुर्गेश बड़े भाई सुखदेव को अपना गुरु मानते हैं। वह बताते हैं कि बड़े भाई ज्योतिष का काम करते हैं।

नौकरी मिलने पर भाई ने कहा कि कोई पद छोटा-बड़ा नहीं है। मेहनत से हर मुकाम पाया जा सकता है। थानों से नौकरी शुरू की, फिर ट्रैफिक पुलिस में ड्यूटी लग गई। तब बड़े भाई ने कहा कि कुछ ऐसा करो कि हर कोई तुम्हें तुम्हारे काम से जाने। इसी के बाद सेटेलाइट पर लगते जाम के निदान की दुर्गेश ने ठान ली।

शिद्दत से ट्रैफिक कंट्रोल करते दिखे

अनूठे अंदाज से ड्यूटी शुरू की। सीटी बजाते, दौड़ते, हाथ देते फिर आगे बढ़ने का इशारा करते। उनका यह अंदाज देख हर कोई ट्रैफिक नियमों का सहज ही पालन करने लगा।

See also  महिला सुरक्षा मामले में लापरवाही

यहां देखें वीडियो-

बीते दिन बारिश के बीच भी वह उसी शिद्दत से ट्रैफिक कंट्रोल करते दिखे, तभी किसी ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसको लाखों लोग शेयर कर रहे हैं। दुर्गेश की तारीफ कर रहे हैं।

होमगार्ड दुर्गेश वशिष्ठ ड्यूटी को लेकर बेहद गंभीर हैं। प्रत्येक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उनसे सीख लेनी चाहिए। बेहतर काम के लिए पुलिसकर्मियों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता है। दुर्गेश को भी सम्मानित किया जाएगा।

-शिवराज, एसपी ट्रैफिक।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...