Home Breaking News ना पत्ता..ना बोरी… इस बार इस फल से ही उर्फी ने ढक लिया बदन, लगी भूख तो खा लिया उसे ही!
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

ना पत्ता..ना बोरी… इस बार इस फल से ही उर्फी ने ढक लिया बदन, लगी भूख तो खा लिया उसे ही!

Share
Share

नई दिल्ली। उर्फी जावेद को अतरंगी फैशन सेंस के मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता। यह एक्ट्रेस उन चीजों से बने कपड़े पहनती हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। कभी वह सिर्फ घड़ी से बनी स्कर्ट पहनती हैं, तो कभी मोबाइल को लटकाकर बदन ढकती हैं।

उर्फी जावेद कुछ भी पहनें, वह अपने कपड़ों के जरिये लोगों का ध्यान खींचना अच्छी तरह जानती हैं। हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस एक नए अंदाज में हाजिर हुईं और हमेशा की तरह लोगों ने उनके फैशन सेंस पर उन्हें ट्रोल कर दिया।

उर्फी ने शेयर किया यह वीडियो

किसी भी मटेरियल से अपने कपड़े बनाने वाली उर्फी जावेद ने इस बार कीवी फल से अपने बदन को ढकने का प्रयास किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यह देखा जा सकता है कि वह कीवी फल की गोल स्लाइस काटकर और उसे धागे में पिरोकर उन्होंने उसे टॉप बनाकर पहना है।

लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक फुल लेंथ पैंट पहनी हुई है। वहीं, मेकअप के नाम पर उन्होंने न्यूड लिपस्टिक और आंखों को आईलाइनर से हाईलाइट किया है।

‘पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है’

उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने उनके बोल्ड फैशन सेंस की तारीफ की है, तो कुछ ने हमेशा की तरह उन्हें खरी खोटी सुनाई। एक ने लिखा, ”यह लड़की पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है।” एक यूजर ने उन्हें उनके साथ एडल्ट वीडियो बनाने का ऑफर तक दे दिया।

‘मोमो और बर्गर भी खा लो’

कई यूजर्स ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए कॉमेडी कमेंट किए हैं। उर्फी के एक फैन ने लिखा, ”मेरी जान मोमोज और बर्गर भी खा लो।” एक ने लिखा, ”60 रुपये में दो कीवी, वाह यह तो सस्ता ड्रेस है।”

See also  उर्फी जावेद को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, शख्स ने मेल कर कहा- बीच चौराहे पर गोली मारूंगा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...