Home Breaking News टीवी की ये बहू बनी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की विनर! वीडियो में मिला हिंट
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

टीवी की ये बहू बनी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की विनर! वीडियो में मिला हिंट

Share
Share

नई दिल्ली। कलर्स टीवी का रिएलटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है और शो के सभी कंटेस्टेंट्स भी मुंबई वापस लौट आए हैं। जिन्हें लेने के लिए उनके परिवार वालें और दोस्त मुंबई एयरपोर्ट आए। एक-दूसरे को महीनों बाद देखने पर सभी इमोशनल भी नजर आए। वहीं, टीवी की बहू रुबीना दिलैक को लेने के लिए उनके पति अभिनव शुक्ला पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट पर खुशी के मारे अभिनव ने रुबीना के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी कि लोग अब एक्ट्रेस को ही विनर समझ रहे हैं। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, रुबीना दिलैक को एयरपोर्ट पर देखकर अभिनव शुक्ला ने तुरंत उन्हें गले लगा लिया और जब जाने लगे तो कैमरे की तरह चेहरा करके रुबीना का हाथ हवा में उठा दिया, जैसे वे ही विनर हो। फिर अचानक रुबीना ने मुस्कुराते हुए अपना हाथ नीचे खींच लिया और अभिनव को भी ऐसा करने से मना करती नजर आईं। दोनों की इस हरकत के बाद से फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या रुबीना ही शो की विनर हैं? एयरपोर्ट पर रुबीना और अभिनव के अलावा जन्नत जुबैर, फैजल शेख, राजीव अदातिया, मोहित मलिक और कनिका मान भी नजर आए।

बता दें कि रुबीना दिलैक ने शो में शुरुआत से ही काफी अच्छा परफॉर्म किया है। हालांकि, बीच में ऐसी नौबत भी आ गई थी कि जब शो के बाकी कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ खड़े हो गए थे और एलिमिनेशन के लिए उन्हें नॉमिनेट भी कर दिया था, लेकिन फिर भी रुबीना ने हार नहीं मानी और एक स्ट्रॉग कंटेस्टेंट बनकर सामने आईं। खतरों के खिलाड़ी में रुबीना ने न सिर्फ सारे टास्क अच्छे से किए हैं, बल्कि उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन भी किया। ऐसे में रुबीना अगर शो के जीत भी जाती हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

See also  शादी के बंधन में बंधे अनुष्का रंजन और आदित्य सील, एक्टर ने बारात में लगाए ठुमके
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...