Home Breaking News Team India के प्रदर्शन पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, बोले- वाइट बॉल क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब टीम है भारत
Breaking Newsखेल

Team India के प्रदर्शन पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, बोले- वाइट बॉल क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब टीम है भारत

Share
Share

नई दिल्ली। जोस बटलर की कप्तानी में हाल ही में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड टीम की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है। टीम ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक नए अंदाज के साथ क्रिकेट खेली है उसने अब लगातार रिजल्ट देना शुरू कर दिया है।

सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराने के बाद जिस तरह से इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण के सामने जीत दर्ज की है वह काबिले तारीफ थी। यही कारण है कि पूर्व क्रिकेटर, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान तो जोस बटलर से इतने प्रभावित नजर आए कि उन्होंने, उनकी तुलना एमएस धौनी से कर दी। उन्होंने कहा कि “जिस तरह धौनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए लंबे वक्त तक अपनी सेवाएं दी उसी प्रकार जोस बटलर भी इंग्लैंड टीम के लिए कर सकते हैं।”

डीएम के निरीक्षण में चार डॉक्टर और 16 कर्मचारी अनुपस्थित

इसी साल जुलाई महीने में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले जोस बटलर ने बहुत कम वक्त में अपने टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।

पहली बार मेगा इवेंट में कप्तानी कर रहे थे बटलर

32 वर्षीय जोस बटलर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे थे। माइकल वॉन के अनुसार बटलर अपनी विरासत बना सकते हैं जैसे धौनी ने बतौर भारतीय कप्तान बनाई थी।

खासतौर से तब, जब वह किसी एक फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा कि “एक विजेता कप्तान बनने के लिए आपको खिलाड़ियों की जरुरत होती है लेकिन बटलर ने उन्हें काफी विश्वास दिया। वह एक युवा कप्तान हैं जो दिन-ब-दिन बेहतर होते जाएंगे।”

See also  विराट कोहली के खिलाफ उतरे रहाणे-पुजारा , BCCI से की शिकायत

बटलर ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक पैटर्न सेट किया है जो किसी भी परिस्थिति में गेंदबाज को काउंटर कर सकता है जो मेरे हिसाब से व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक बेंच मार्क है। उनके पास एक अच्छा थिंक टैंक है लेकिन उसे मैदान पर लागू करने के लिए वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर की आवश्यकता होती है, जो आपके लिए मैच जीत सकता है और इंग्लैंड टीम में 1-11 खिलाड़ी मैच विनर हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...