Home Breaking News BMW से गमले चुराती है ये महिला, नोएडा में पकड़ी गई तो दी ये धमकी, वायरल हुआ Video
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

BMW से गमले चुराती है ये महिला, नोएडा में पकड़ी गई तो दी ये धमकी, वायरल हुआ Video

Share
Share

नोएडा। नोएडा यानी नो आईडिया वाले शहर में अजीबोगरीब चोरी करने का वाकया सामने आया है। वाकया सुनकर और इसका वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर चुटकी भी ले रहे हैं और आलोचना भी कर रहे हैं।

वाकया है बीएमडब्ल्यू कार से आई महिला और उसके द्वारा गमला चोरी कर ले जाने का है। वीडियो सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 के पॉश इलाके का बताया जा रहा है।

2.51 मिनट का वीडियो वायरल

घटना 25 अक्टूबर की देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। 2.51 मिनट के वीडियो में एक महिला अपनी कार से बाहर निकलती है और एक दुकान के सामने रखे पौधे का गमला उठा लेती है।

जानकारी के मुताबिक, महिला की चोरी की हरकत के दौरान कुछ लोग उसकी कार के पास आकर खड़े भी हो जाते हैं, लेकिन महिला बेझिझक अपनी हरकत को अंजाम देती है और कार में गमला रखकर ले जाती है।

गुरुग्राम में एल्विश की कार से चुराया गया था गमला

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च 2023 में गुरुग्राम से एक वीडिया सामने आया था। जिसमें यूट्यूबर एल्विश यादव की कार से गमले चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बता दें कि यह गमला जी-20 की सजावट के क्रम में रखा गया था। वीडियो दिल्ली-गुरुग्राम के शंकर चौक का बताया गया था।

चेन लूट में शामिल मां-बेटे और सुनार समेत चार धरे

See also  गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं टीम से मिलकर उनके साहसीय कार्यों के लिए बधायी दी।

नोएडा के सेक्टर 113 थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने करीब डेढ़ माह रेकी कर चैन लूट करने वाले गिरोह का शनिवार को भंडाफोड़ किया और मां बेटे और सुनार समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से 10 सोने की चैन, छीनी हुई चार चैन के टूटे हुए टुकड़े, एक जोड़ी कानों के कुंडल, दो तमंचे व एक बाइक बरामद की। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि शहर में चैन लूट की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं।

पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। सेक्टर 113 थाना और सर्विलांस पुलिस टीमों ने मिलकर शनिवार को चेकिंग के दौरान एफएनजी रोड से चार शातिरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान साहिबाबाद वृंदावन गार्डन के आदित्य, गाजियाबाद अंकुर विहार रेल विहार के सनी और उसकी मां ममता व साहिबाबाद शालीमार गार्डन के सुनार जोहेब के रूप में हुई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...