Home Breaking News अगले चार दिन नोएडा से दिल्ली जाने वालों को होगी परेशानी, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

अगले चार दिन नोएडा से दिल्ली जाने वालों को होगी परेशानी, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

Share
Share

अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और दिल्ली आना-जाना लगा रहता है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. कारण, आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत दिल्ली जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्ट किया गया है. ये नियम सिर्फ कमर्शियल वाहनों पर लागू होगा. हालांकि जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक आने वाले चार दिनों तक दिल्ली और नोएडा के बीच तीनों बॉर्डर (चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी रूट)  पर भारी वाहनों और छोटे कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं अन्य वाहनों के लिए रूट पहले की तरह की चालू रहेगा.

फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते 12 अगस्त रात 10 बजे से 13 अगस्त को कार्यक्रम की समाप्ति और 14 अगस्त रात 10 बजे से लेकर 15 अगस्त कार्यक्रम समाप्ति तक गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) से दिल्ली जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों की एंट्री प्रतिबंध रहेगी. इनके लिए अलग रूट तय किया गया है.

CM योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर की मौत, अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप

1. चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली जाने वाले कमर्शियल वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

2. डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

3. कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यदि डायवर्जन या रूट को लेकर किसी भी तरह की समस्या वाहन चालकों को होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

See also  आज 24 घंटे के लिए हरीश रावत का धरना, VIP के नाम के खुलासे की मांग
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...