Home Breaking News अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी, स्पीड पोस्ट से मिले लेटर से फैजाबाद जिला कोर्ट में दहशत; बढ़ाई गई सुरक्षा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी, स्पीड पोस्ट से मिले लेटर से फैजाबाद जिला कोर्ट में दहशत; बढ़ाई गई सुरक्षा

Share
Share

अयोध्या। आतंकी हमले का दंश झेल चुकी कचहरी को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। गत दो जून को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र जिला जज न्यायालय के कार्यालय में भेजा गया था। इस मामले में गोपनीय जांच की। धमकी भरा पत्र, जिस व्यक्ति के नाम से भेजा गया था, जांच में वह निर्दोष मिला है। फिर भी कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सिविल कोर्ट चौकी प्रभारी विनय कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह संवेदनशील प्रकरण उजागर हुआ। हालांकि कचहरी की सुरक्षा पहले ही पुख्ता है, लेकिन धमकी पत्र मिलने के बाद निगरानी को और बढ़ा दिया गया है। कचहरी के साथ-साथ रामनगरी में भी अतिरिक्त सुरक्षा एवं निगरानी बरती जा रही है।

गत दो जून को पूराकलंदर के दौलतपुर निवासी राशिद के नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया था। पत्र मिलने के बाद इस बारे में पुलिस को अवगत कराया। कचहरी से जुड़े इस संवेदनशील प्रकरण को लेकर पुलिस ने गोपनीय रूप से पत्र की जांच कराई। जांच करने पुलिस जब दौलतपुर पहुंची तो राशिद ने बताया कि पत्र के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

14-15 वर्ष के राशिद का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। कई चरणों की पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि पत्र प्रेषक के रूप में राशिद के नाम का दुरुपयोग किया गया है। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कचहरी की सुरक्षा पुख्ता है। परिसर और न्यायालयों की सतत निगरानी की जा रही है। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में समय-समय पर इसका परीक्षण भी किया जाता है।

See also  शादी से मना करने पर ममेरे भाई ने युवती से दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो, वीडियो वायरल

वर्ष 2007 में आतंकी हमले का शिकार हुई थी कचहरीः 23 नवंबर वर्ष 2007 में हुए लखनऊ, बनारस और फैजाबाद कचहरी में सीरियल ब्लास्ट हुआ था। फैजाबाद कचहरी में हुए ब्लास्ट में अधिवक्ता सहित चार लोगों की जान गई थी, जबकि 24 लोग घायल हुए थे। कचहरी में दो अलग-अलग स्थानों पर बम विस्फोट हुए थे। इस घटना के बाद से ही कचहरी की सुरक्षा एवं निगरानी पुख्ता कर दी गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...