Home Breaking News पहले फोन पर धमकी फिर घर में घुसकर भाइयों पर बरसाई गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पहले फोन पर धमकी फिर घर में घुसकर भाइयों पर बरसाई गोली

Share
Share

मेरठ। मेरठ में शुक्रवार की रात को दो वारदातों में एक युवक की हत्‍या कर दी गई वहीं दो भाइयों को गोली मार दी। लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में घर में घुस कर दो भाइयों को गोली मार दी गई है। भीड़ ने एक हमलावर को पकड़कर पीट-पीट कर अधमरा किया। उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। तीनों घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हमले के पीछे स्कूटी में टक्कर लगने का मामूली विवाद सामने आ रहा है। दूसरी तरफ शाहजहां कॉलोनी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

हथियार लेकर घर में घुसे थे हमलावर

लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी शाहबुद्दीन के घर पर पत्नी अमीर जहां और बेटे सलमान, शोएब और तालीम बैठे हुए थे। तभी पड़ोसी इमरान, अरमान और पकौड़ी अपने कुछ साथियों के साथ हाथों में हथियार लेकर घर में घुस गए। हमलावरों के घर मे घुसने पर शाहबुद्दीन के बेटे सलमान और शोएब ने विरोध किया। हमलावरों ने शाहबुद्दीन के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। एक गोली सलमान के पेट में लगी है। दूसरी गोली शोएब के कंधे में लग गई है। दोनों को खून से लथपथ देख परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया। तभी आसपास की भीड़ ने हमलावरों को घेर लिया।

एक हमलावर को अधमरा किया

एक हमलावर पकौड़ी को भीड़ ने पकड़ कर पिटाई कर दी। भीड़ ने पकौड़ी को पीट-पीटकर अधमरा कर भी सड़क पर डाल दिया। मौका पाकर उसके अन्य साथी भाग गए। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल सलमान, शोएब और हमलावर पकौड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया का कहना है कि चार दिन पहले इमरान और सलमान की बाइक और स्कूटी बिजली बंबा बाईपास पर गिर गई थी, जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया था। उसी समय इमरान ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी।

See also  रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा के अध्यक्ष बने अशोक अग्रवाल

फोन पर पहले दी गई थी धमकी

उसके बाद भी इमरान में सलमान को फोन पर धमकी दी थी। शुक्रवार को इमरान अपने साथियों संग घर में घुस गया और हमला कर दिया।देर रात दूसरी घटना शाहजहां कॉलोनी में हुई है, जहां हनीफ के खेत में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । हत्या के पीछे पुलिस आपसी विवाद मानकर चल रही है।

इनका कहना है

सलमान और शोएब पर हुआ हमला अभी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है। हमलावर पकौड़ी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। दूसरी घटना में शाहजहां कालोनी में युवक का शव मिला है। जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है।

– अरविंद चौरसिया, सीओ कोतवाली 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...