Home Breaking News पटना से नोएडा काले धन को सफेद करने करने आए तीन हवाला कारोबारी गिरफ्तार, 50 लाख नकद बरामद
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

पटना से नोएडा काले धन को सफेद करने करने आए तीन हवाला कारोबारी गिरफ्तार, 50 लाख नकद बरामद

Share
Share

नोयडा । कोतवाली 20 पुलिस ने देर रात सेक्टर 27 स्थित मेट्रो स्टेशन होटल पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हवाला की 50 लाख कैश बरामद हुआ है. यह रकम नोएडा में ही एक ठिकाने पर दी जानी थी. जिस व्यक्ति ने यह रकम मंगवाई थी आरोपितों के पकड़े जाने के बाद वह भी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महीने के अंदर दूसरी बार पुलिस ने हवाला का लेनदेन करने वाले रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों कुमार आर्यन, अरविन्द कुमार और विजय को गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोतवाली 39 पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. नोएडा ज़ोन के डीसीपी हरीशचंद्र ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला थ कि, फर्जी आईडी व दस्तावेज का प्रयोग कर धोखाधड़ी कर हवाला के 50 लाख रूपयों को किसी व्यापारी को काले धन से सफेद धन में परिवर्तित करने के लिए लाया गया है। इनपुट के आधार पर छापा मार इन तीनों हवाला कारोबारियो को गिरफ्तार किया गया है. कब्जे से 50 लाख हवाला की नकदी, फर्जी आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज, एक स्विफ्ट डिजायर कार और तीन सदिग्ध मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

डीसीपी नोएडा ज़ोन ने बताया कि पूछताछ में यह रुपए पटना के संजीव कुमार के द्वारा लाया जाना और इस कार्य में अन्य चार व्यक्तियों का संलिप्त होना पाया गया है। गिरोह के फरार अन्य पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर रवाना किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के साथ इस मामले पर की जांच आयकर विभाग भी कर रहा है.

See also  फिर हुई दो लड़कियां लापता नोएडा से, जांच में जुटी पुलिस
Share
Related Articles