Home Breaking News शादी समारोह में मारपीट व फायरिंग में तीन घायल और एक को लगी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शादी समारोह में मारपीट व फायरिंग में तीन घायल और एक को लगी गोली

Share
Share

अमेठी। खैरातपुर में शुक्रवार की रात शादी से पहले की रस्में चल रहीं थीं। इस दौरान कुछ लोग महिलाओं पर छींटाकशी करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसी बीच गोली चलने से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इसके अलावा मारपीट में घायल दूसरे व्यक्ति का स्थानीय सीएचसी में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। मामले की जांच चल रही है।

गांव निवासी मो. शग्गीर पुत्र मो. सलीम की शादी है। उनकी शनिवार को ही मोहनगंज बारात जानी है। बारात विदा होने से पहले गाजे-बाजे के साथ महिलाओ गांव में घूम रहीं थीं। इसी समय मो. अमीर पुत्र अमीन व मो. अफसार पुत्र अजमल महिलाओं पर छींटाकशी करने लगे। औरतों ने इस पर नाराजगी जताई तो वे गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे।

सीनियर ने पीटा तो हत्या करने के लिए तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा 10वीं का छात्र, बड़ी वारदात टली

इसी बीच अमीर वअफसार के साथ अमीन,अजमल,यासीन व आतिफ ने एक साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दिए। पिस्टल और तमंचे से फायर कर दिए। गोली शब्बीर पुत्र अब्दुल कादिर के पेट में लगी। इसराइल को लोगों ने लाठी से पीटकर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे इरफान, रिजवान, मुंतसिर की भी पिटाई कर दी गई। जब तक गांव वाले इकठ्ठा हुए तब तक वह सभी भाग लिए।

पांच से छह राउंड चली गोलीः ग्रामीणों ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए हमलावरों ने पांच से छह राउंड गोली चलाई । घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जिंदा वखाली कारतूस बरामद किया है।

See also  दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, प्रयागराज महाकुंभ मेले में आने का दिया निमंत्रण

एसपी ने लिया जायजाः घटना की जानकारी होने पर सुबह साढ़े नौ बजे के करीब पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन, सीओ अजय सिंह मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद वे ग्रामीणों से बात की। पीड़ित परिवार से इस विषय पर जानकारी ली। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसओ संदीप राय ने बताया कि छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...