Home Breaking News 40 लाख की सुपारी लूटने वाले तीन बदमाश पकड़े
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

40 लाख की सुपारी लूटने वाले तीन बदमाश पकड़े

Share
Share

नई दिल्ली। बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर स्थित गोदाम से 40 लाख रुपये मूल्य की सुपारी और 1.40 लाख की नकदी लूटने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में जयवीर उर्फ राजू उर्फ कालू और सुनील उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सांवरियां गांव के रहने वाले हैं, जबकि कृष्ण कुमार अशोक विहार दिल्ली का रहने वाला है।

पुलिस ने इनसे तमंचा, तीन कारतूस और गोदाम कर्मचारियों से लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस को इनके बाकी साथियों की तलाश है, जो लूटी गई सुपारी और नकदी के साथ फरार हैं। जयवीर को पहले भी लूट के प्रयास के एक मामले में सात साल की सजा हो चुकी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 जुलाई की रात अलीपुर स्थित गोदाम में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश घुस गए थे। इन लोगों ने वहां मौजूद कर्मचारियों को कमरे में बंद कर सभी के मोबाइल लूट लिए थे।

बाद में गोदाम से सुपारी भरी 130 बोरियां (हर बोरी में 70 किलो सुपारी) और 1.40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। मामले में अलीपुर थाने एफआइआर दर्ज की गई थी। क्राइम ब्रांच के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने भी मामले की छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों की पहचान की। शुक्रवार को पहले जयवीर को दबोचा गया।

इसके बाद सुनील और कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान तीनों ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। जयवीर ने बताया कि वह अलीपुर इलाके में ई-रिक्शा चलाता है। वह पहले भी वर्ष 2016 में लूट के प्रयास में गिरफ्तार हुआ था।

See also  हरदोई में कारोबारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्‍या

उस मामले में उसे सात साल की सजा हुई थी। कुछ दिनों पूर्व ही वह जेल से छूटा था। सुनील भी ई-रिक्शा चालक है। तीनों ने लूटपाट की साजिश रची। इसके लिए इन्होंने कुछ अन्य बदमाशों को भी अपने साथ जोड़ा था। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले में शामिल अन्य बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...