Home Breaking News तीन बच्चों के तीन हत्यारों को मिली फांसी की सजा, अगवा कर मासूमों को मारी थी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

तीन बच्चों के तीन हत्यारों को मिली फांसी की सजा, अगवा कर मासूमों को मारी थी गोली

Share
Share

 बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने चार साल से ज्यादा पुराने मुकदमे को लेकर अहम फैसला सुनाया। इस केस में अदालत ने सात से नौ साल की उम्र के तीन बच्चों की हत्या के जुर्म में बुधवार को तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई। इन दोषियों के नाम बिलाल, इमरान और सलमान है।

एजेंसी के मुताबिक, सरकारी वकील विजय कुमार शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनु कालिया ने बुलंदशहर के फैसलाबाद इलाके में अलीबा (7), आसमा (9) तथा अब्दुल रहमान (8) की हत्या के लिए उन्हें मौत की सजा सुनाई है।

इस बीच 2019 में की गई तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले में काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। दोषियों ने मासूमों को रातभर कैद में रखा जिसके बाद उन्हें उनके माता-पिता के पास छोड़ने की बात कहकर सुबह करीब चार बजे उन्हें बाइक और स्कूटी पर बैठाकर धतूरी गांव पहुंचे। जहां अरीबा तीन, आसमां को दो और अब्दुल को तीन गोलियां मारी गई थी।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया KIA के शोरूम का उद्घाटन

सिर से मात्र दो मीटर के दायरे से मारी थी गोली

बच्चों पर बर्बरता ऐसी की तीनों के सीने और माथे तथा सिर में मात्र दो मीटर के दायरे से गोली मारी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक डेढ़ मिनट के अंतराल में तीनों की गोली मारकर हत्या की गई। अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने बताया कि हत्या के बाद तीनों अभियुक्तों ने शवों को उठाकर पानी की होज में डाल दिया। शव मिलने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने दिए बयान में बताया कि ट्यूबवैल चल रही थी और होज से खेतों तक पानी बच्चों के खून से सूर्ख लाल हो चुका था।

See also  एक और इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, IIT दिल्ली के हॉस्टल में पंखे से लटका मिला शव

ममेरे भाई बिलाल ने रोजा इफ्तार के आयोजन में न बुलाने को लेकर माहेआलम उसके भाई जमशेद और उनके बहनोई हसीन खां को सबक सिखाने के लिए अपने दो दोस्तों सलमान और इमरान उर्फ गूंगा को साथ लिया और बच्चों का अगवा कर लिया। पीड़ित माहेआलम ने बताया कि सलमान कुख्यात है और दिल्ली क्षेत्र में लूट, डकैती और अपहरण आदि की वारदातों को अंजाम देता था।

सलमान और इमरान को बिलाल ने फिरौती का लालच दिया। हालांकि जब उन्होंने खुर्जा गेट चौकी में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी तो उन्होंने बच्चों की हत्या कर दी। बताया कि उनके मकान पर भी पूर्व में कब्जा करने का प्रयास किया था। अधिवक्ता विजय शर्मा ने बताया कि बच्चों को नौ गोलियां 32 बोर के पिस्टल से मारी गई थी जो सलमान से दिल्ली पुलिस ने बरामद किया था।

उन्होंने बताया कि सलमान के खिलाफ बुलंदशहर में एक और दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 19 मुकदमे दर्ज हैं। तीन वर्ष पूर्व दिल्ली पुलिस ने सलमान को लूट के मामले में गिरफ्तार कर गैंगस्टर की कार्रवाई की और तिहाड़ जेल भेज दिया था। जबकि जनपद पुलिस ने बिलाल और इमरान को गिरफ्तार कर बुलंदशहर जेल भेज दिया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...