Home Breaking News यमुना व पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आलग-अलग हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

यमुना व पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आलग-अलग हादसे में तीन लोगों की हुई मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे व पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसों के बाद दुर्घटना के आरोपी चालक मौके से फरार हो गए।

मूल रूप से करनाल हरियाणा निवासी सुमित गिरधर पुत्र श्यामसुंदर गिरधर अपनी कार में सवार होकर आगरा से नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए वापस अपने घर लौट रहे थे। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुमित गिरधर गंभीर रूप से घायल हो गए यमुना एक्सप्रेसवे के पैरामेडिकल स्टाफ ने उन्हें गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र के पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा गांव के निकट चल रहे सड़क मरम्मत कार्य के दौरान अज्ञात वाहन ने मनोज कुमार पुत्र रामप्रवेश को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। साथी मजदूर उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टायर बदल रहे चालक को मारी टक्कर

इसके अलावा थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक का टायर बदल रहे चालक को कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक चालक अमर सिंह निवासी प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी वाहन चालकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

See also  आईटी कंपनी के सर्वर में सेंधमारी कर भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन का डेटा हटाया, 3 पूर्व अधिकारियों पर शक

हादसे में घायल युवक की बाइक व पैसे चुराये

इसके अलावा, मूलरूप से सराय कदम जनपद रामपुर निवासी महेंद्र पाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा जयप्रकाश रैपिडो में बाइक चलाता है। बीते 31 अक्टूबर को वह एक सवारी को ऑफलाइन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से दादरी लेकर आया था। सवारी को दादरी छोडऩे के बाद वह वापस घर लौट रहा था। इस दौरान रूपवास गोल चक्कर के पास पीछे से किसी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

जयप्रकाश को जब होश आया तो पता चला कि उसकी बाइक, मोबाइल फोन व जेब में रखे 700 रुपए गायब हैं। उन्होंने बाइक और मोबाइल फोन की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश करने का प्रयास कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...